Kisan Ka Desi Jugaad – भारत कृषि प्रधान देश है और यहाँ किसान कड़ी मेहनत और लगन से खेती करते हैं, खेती के साथ साथ किसान भाइयों को द्वारा पशुपालन भी किया जाता है ऐसे में उन्हें चराना एक मुख्य कार्य हो जाता है।
दिन भर के काम करते करते जब शाम हो जाती है तो किसान भाई अपने पशुओं को चराने लेकर निकलते हैं मगर जब अँधेरा होने लगता है तो किसान और पशुओं को दोनों को ही परेशानी होती है। ऐसे में अब एक किसान ने तगड़ा जुगाड़ खोज लिया है और रात के अँधेरे में पशु चराने में होने वाली समस्या का हल निकाल लिया है।
इस तगड़े जुगाड़ का वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसके देख कर लोग भी हैरान हैं।
पशुओं के सर पर फिट किया टोर्च | Kisan Ka Desi Jugaad
फिलहाल रात होने पर अंधेरे के कारण गायों को वापस आना पड़ता है. अब इस समस्या का निजात मिलते देखा जा रहा है. वायरल हो रही एक वीडियो में एक गाय को रात के अंधेरे में भी घास के मैदान पर चरते देखा जा रहा है |
इसके लिए उसके मालिक ने गाय के सिर पर एक टॉर्च को बांध दिया है. जिसके उजाले में गाय आराम से घास के मैदान में चर रही है |
यूजर्स का हिल गया दिमाग | Kisan Ka Desi Jugaad
वीडियो को सोशल मीडिया पर Narendra Singh नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है लगातार तेजी से शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है |
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. इसे देख यूजर्स जुगाड़ लगाने वाले किसान की सराहना करते देखे जा रहे हैं. वहीं हर कोई इस तरह के जुगाड़ को देख दंग रह गया है।