King Cobra – आज कल शादी ब्याह में कुछ ऐसी नई चीजें जुड़ गई है जो की अपने आप में अलग है जैसे शादी के पहले होने वाला प्री वेडिंग फोटोशूट जहाँ कपल अपने अच्छे पलों को कैमरे में कैद करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ अलग तरह के फोटो शूट सामने आते हैं। ऐसा ही एक प्री वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे कपल नागराज के साथ नजर आ रहा है।
नागराज ने बना दी जोड़ी | King Cobra
आपने वो लाइन तो सुनी ही होगी रब ने बना दी जोड़ी लेकिन इन दिनों एक नागराज ने बनाई जोड़ी जम कर सुर्खियां बटोर रही है। इस प्री वेडिंग फोटोशूट में ऐसी स्टोरी दिखाई है की कैसे एक King Cobra ने दो लोगों को मिलवा दिया है।कुछ कपल्स अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट को यूनिक बनाने के लिए कई एक्सपेरिमेंट करते हैं।ये फोटोज @oyevivekk नाम के हैंडल से twitter पर शेयर की गईं है।







