खतरनाक नाग महिला के पीठ पर चढ़ के कुण्डी मार बैठा आया नज़र वीडियो देख हो जाओगे हैरान।
खतरनाक नाग महिला के पीठ पर चढ़ के कुण्डी मार बैठा आया नज़र वीडियो देख हो जाओगे हैरान। सांप जिसके नाम भर से लोग डर के मारे कांपने लगते हैं और अचानक सामने आ जाए, तो अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. सोचिए अगर वहीं सांप आपके ऊपर चढ़कर बैठ जाए, तो आपकी क्या हालत होगी. ऐसा ख्याल ही धड़कने तेज कर देता है, लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी के होश उड़ा रहा है. वीडियो में एक महिला लेटी हुई नजर आ रही है, जिसकी पीठ पर कोबरा चढ़कर बैठा हुआ है. इस दौरान डर के मारे महिला की हालत खराब हो रही है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी महिला गजब की हिम्मत दिखा रही है.
When this happens, what would be your reaction??
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 28, 2022
For information, the snake moved away after few minutes without out causing any harm…
(As received from a colleague) pic.twitter.com/N9OHY3AFqA
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी जिले का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला की पीठ पर कोबरा चढ़कर बैठा हुआ नजर आ रहा है. कहते हैं कि जब मौत सिर पर सवार हो तो अच्छे-अच्छों की हिम्मत जवाब दे जाती है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला की हिम्मत देखकर आप भी इनकी तारीफ करे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि आम के पेड़ के नीचे रखी खटिया रखी हुई है, जिस पर एक महिला पेट के बल लेटी हुई है. वहीं झोपड़ी के ही बगल में एक छोटी सी गाय की बछिया खूंटे में बनी हुई है.
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि महिला के झपकी लेते ही एक कोबरा सांप उसकी पीठ पर धीरे से चढ़कर बैठ जाता है. शरीर पर कोबरा के चढ़ते ही महिला की आंख खुल जाती है. इस बीच महिला बिना शरीर हिलाए भगवान को याद करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, फन काढ़े यह कोबरा आधा महिला के पीठ पर चढ़ा है और आधा हवा में है. इस बीच महिला को खतरे का आभास हो चुका होता है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी महिला बड़े ही धैर्य के साथ बिना कोई हरकत किए आवाजें निकाल रही है और सांप के अपने ऊपर से हटने का इंतजार कर रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘जब ऐसा होगा तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?? जानकारी के लिए बता दें कि सांप बिना कोई नुकसान पहुंचाए चंद मिनटों के बाद वहां से चला गया…’इस वीडियो को अब तक 25.4k व्यूज मिल चुके हैं. वहीं सात सौ से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.