{Khatarnak King Cobra Toilet me} – सांप का नाम सुनते ही सबके पसीने छूट जाते है फिर वो कैसा भी सांप हो कई लोग तो सांप को देखना भी पसंद नहीं करते है। लोगों को नाग नागिन का जोड़ा देखने की काफी उत्सुकता रहती है। कभी सोचा है आपने की आप टॉयलेट जाएं और अचानक सीट से खतरनाक कोबरा निकल आए ऐसा ही कुछ आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं जब एक घर के टॉयलेट मे सीट मे से निकले खतरनाक कोबरा का रेस्क्यू किया गया
किंग कोबरा का रेस्क्यू
पूरी घटना का वीडियो यूट्यूब पर Sarpmitra Akash Jadhav नाम के चैनल पर मौजूद है, जो गुजरात के किसी ग्रामीण क्षेत्र का है. यहां किसी घर में टॉयलेट बनवाया गया. मगर इसके इस्तेमाल के लिए जैसे ही शख्स अंदर दाखिल हुआ उसके होश उड़ गए. दरअसल टॉयलेट सीट के बाउल में खतरनाक किंग कोबरा फन फैलाए बैठा था.
घर के मालिक ने थोड़ा साहस दिखाते हुए पहले टॉयलेट के पाइप को बंद किया और तुरंत स्नैक रेस्क्यू टीम की इसकी जानकारी दी. वीडियो में देख सकते हैं कि काफी मशक्कत के बाद किसी तरह सांप का रेस्क्यू किया गया
वीडियो करीब एक साल पुराना जिसे अभी तक 1.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Source – Internet