HometrendingKharvo Khalasi Goti lo - लोकप्रिय गुजराती गाने का ये है हिंदी...

Kharvo Khalasi Goti lo – लोकप्रिय गुजराती गाने का ये है हिंदी वर्जन 

अब आसानी से समझें गाने की लिरिक्स 

Kharvo Khalasi Goti lo देश में नवरात्री और उसमे गरबे की धूम तो खत्म हो गई है मगर एक गुजरती गाना अब भी लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। क्यूंकि ये गाना गुजराती में है इसीलिए इस गाने को लोग बिना समझे ही खूब एन्जॉय कर रहे है। मगर अब ऐसा नहीं होगा क्यूंकि सोशल मीडिया पैट लोकप्रिय गुजरती सांग खार्वो खलासी गोटी लो का हिंदी वर्जन वायरल हो रहा है। जिससे की आप गाने की लिरिक्स को आसानी से समझ सकते हैं। 

अब आसानी से समझेंगे गाना | Kharvo Khalasi Goti lo 

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर जीसस मेहता नाम के यूजर  ने इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गखार्वो खलासी गोटी लो.’ हिंदी वर्जन ताकी सब लोग समझ सके कि @adityagadhviofficial ने क्या गाया है इसमें. @कोकेस्टूडियोभारत का ट्रेंडिंग सॉन्ग हिंदी में।  

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत जीसस मेहता अपने स्मार्टफोन पर खलासी गाना बजाते हैं. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, वह कहते हैं, क्या हो अगर इस गुजराती गाने में हिंदी बोल जोड़ दिए जाएं. फिर वह गीत के कुछ शब्दों के अर्थ समझाते हैं, जिन्हें उसने वैसे ही बरकरार रखा है. आखिर में वह वायरल कोक स्टूडियो गीत का हिंदी वर्जन गाकर सुनाते हैं। 

वीडियो पर 18 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स कमेंट कर इस गाने को लाजवाब बता रहे हैं और जीसस के टैलेंट की तारीफ करते नहीं तक रहे हैं। 

source – Internet   
RELATED ARTICLES

Most Popular