Search E-Paper WhatsApp

KGF Chapter 2 Trailer : KGF 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, रवीना टंडन आईं धाकड़ अंदाज़ मे नजर

By
On:

ट्रेलर के शुरूआत में केजीएफ में गरुणा को मारने के बाद की कहानी पर बात होती है। इस बीच प्रकाश राज हिंसा से बचने के लिए आगाह करते हुए कह रहे हैं कि यह खून से लिखी हुई कहानी है और आगे बड़ी तो खून से ही लिखी जाएगी।

नई दिल्ली – साउथ के मशहूर एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफः चैप्टर 1’ की सफलता के बाद दर्शक इस फिल्म के दूसरे भाग का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स जानने के लिए सभी दर्शक बेकरार हैं। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की घोषणा की गई थी। जिसे रविवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में यश चैप्टर 1 की तरह ही रॉकी भाई के उसी स्वैग में नजर आ रहे है। वहीं संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज भी धाकड़ अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

खून से लिखी हुई कहानी है’

ट्रेलर के शुरूआत में केजीएफ में गरुणा को मारने के बाद की कहानी पर बात होती है। इस बीच प्रकाश राज हिंसा से बचने के लिए आगाह करते हुए कह रहे हैं कि, ”यह खून से लिखी हुई कहानी है… और आगे बड़ी तो खून से ही लिखी जाएगी।” इसके बाद रवीना टंडन की एंट्री होती है, एक्ट्रेस पॉलिटिशियन के किरदार में बेहद ही मजबूत और दमदार महिला के रोल में नजर आ रही हैं। जो अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए जीरो टॉलरेंस के नियम को फॉलो करती हैं। वहीं संजय दत्त विलेन के रूप में बेहद ही खुंखार और निर्दयी अवतार में दिख रहे हैं। जो खून बहांकर, जंग लड़कर आगे बढ़ने को तबाही नहीं बल्कि तरक्की मानता है, उनका किरदार हिंसा को चरम पर ले जाने में विश्वास रखता है। जो अपना केजीएफ वापस लेने के लिए बेताब है।

इसके बाद रॉकी भाई वायलेंस की बात करते हुए नजर आते हैं। वे अपना पहला डायलॉग बोलते दिखते हैं-‘वायलेंस..वायलेंस…वायलेंस, मुझे वायलेंस नहीं पसंद, लेकिन वायलेंस को मैं पसंद हूं। मैं इसे नकार नहीं सकता हूं।’ फिल्म में यश क्रिमिनल होने के साथ बिजनेस की बाते करते हुआ नजर आते हैं। यश दूसरे सीन में भी काफी शानदार नजर आ रहे है, दुश्मनों से घिरे यश कहते हैं- ‘मेरी दोस्ती लायक कोई यार नहीं, मेरी दुश्मनी झेल सके, ऐसी कोई तलवार नहीं… बिजनेस करेंगे..ऑफर क्लोसेस सून..।

केजीएफः चैप्टर 2′ के इस 2 मिनट और 56 सेकंड के ट्रेलर में कोल माइन में हजारो कैदियों के बीच जंग और संघर्ष होते भी दिखया गया है। इसेक अलावा फिल्म में क्राइम, बिजनेस और पॉलिटिक्स तीनों का एंगल दिखने वाला है। चैप्टर 2 में पहले से ज्यादा एक्शन, दमदार डायलॉग्स और धमाका देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज और यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी व मालविका अविनाश भी नजर आ रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News