टीवी पर दिखने वाले बंटी के घर में नहीं थी टीवी
KBC Season 16 – बैतूल – 4 सितम्बर को पूरा देश बैतूल के गरीब बेटे का केबीसी पर शो देखेगा। बैतूल के चिचोली विकासखंड के छोटे से गांव असाड़ी का यह बेटा टीवी पर दिखेगा, लेकिन विडंबना देखिए अभी तक इनके घर में टीवी नहीं थी। बैतूल का गौरव बढ़ाने वाले बंटी पिता गुलबू वाडिवा देश के नामी अभिनेता अमिताभ बच्चन के फैमश शो केबीसी में 50 लाख रूपए जीतकर एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर सोनी टीवी के शो केबीसी का प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बैतूल जिले के एक आदिवासी युवक बंटी वाडिवा 50 लाख रूपए के सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ के सवाल पर पहुंच गए हैं जिसका प्रसारण 4 सितम्बर को देखने को मिलेगा।
- ये खबर भी पढ़िए : – KBC Season 16 : केबीसी में पहुंचेंगे बंटी
जब बंटी ने 50 लाख रूपए के सवाल का सही जवाब दिया तो अमिताभ बच्चन ने उनका उत्साहवर्धन किया। प्रोमो के अनुसार बंटी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि जब वे केबीसी के शो में आ रहे थे तो उनके खाते में मात्र 260 रूपए थे और अब वे केबीसी के कारण लखपति बन गए हैं। जानकारी मिली है कि केबीसी का ये पूरा शो 4 सितम्बर को प्रसारित किया जाएगा। हालांकि बंटी वाडिवा अपने घर वापिस आ गए हैं। उनकी और उनके परिवार के अलावा गांव के लोगों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है।
असाड़ी के कैलाश शुक्ला का कहना है कि बंटी ने गांव का ही नहीं बल्कि बैतूल जिले का नाम गौरवांवित किया है। उन्होंने बताया कि बंटी बहुत ही गरीब परिवार का युवक है। घर में मात्र 2 एकड़ खेत है और बंटी के अलावा उसका एक और भाई है। श्री शुक्ला ने बताया कि बंटी अब टीवी पर दिखेगा लेकिन अभी तक उसके घर पर टीवी नहीं थी। बंटी के जुनून को लेकर उनका कहना है कि ग्रेज्युएशन तक शिक्षा हासिल करने वाले बंटी को केबीसी में जाने की इतनी ललक थी कि 2015-16 से उसने प्रयास शुरू किए थे। उसके पास उस समय मोबाईल भी नहीं था तो वह अपने दोस्तों के मोबाईल से प्रयास करता था। बंटी की इस उपलब्धि पर उसके पिता गुलबू वाडिवा की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। अब सभी लोग 4 सितम्बर का इंतजार कर रहे हैं जब बंटी केबीसी में अमिताभ बच्चन के सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए दिखेगा।