पाकिस्तान में आतंकी हमलों को सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीते दिन यानी गुरुवार को आतंकियों ने पाकिस्तानी की आर्थिक राजधानी कराची को निशाना बनाया। कराची के सदर इलाके में यूनाइटेड बेकरी के पास IED ब्लास्ट किया गया। इस विस्फोट में 1 नागरिक की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि आस पास मौजूद गाड़ियों में आग लग गई। इसके अलावा यहां मौजूद अपार्टमेंट, दुकानों, कारों की खिड़कियां टूट गईं। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Recent Comments