Kanya Vivah Yojana – विवाह के परिणयसूत्र में बंधे 51 जोड़े, गाजे-बाजे से शहीद भवन से स्टेडियम तक निकाली बारात

नपा बैतूल और नप बैतूलबाजार ने किया संयुक्त आयोजन

Kanya Vivah Yojanaबैतूल जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत 51 जोड़े विवाह के परिणयसूत्र में बंधे। बारात शहीद भवन से गाजे-बाजे के साथ लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के लिए निकाली गई।

विवाह समारोह का आयोजन नगर पालिका बैतूल और नगर परिषद बैतूलबाजार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी सहित वर-वधु के परिजन, रिश्तेदार, ईष्टमित्र शामिल हुए। सभी ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

51 जोड़ों का हुआ विवाह | Kanya Vivah Yojana

आज जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेडियम में सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पंजीकृत कन्या विवाह एवं निकाह योजना समूह विवाह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 51 जोड़ों ने हिस्सा लिया। जिसमें 50 जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से और 1 जोड़े का निकाह हुआ।

बाकायदा शहीद भवन से बारात निकली जिसमें सभी दूल्हे बाजे की धुन पर थिरकते हुए स्टेडियम में स्थित पंडाल में पहुंचे और विवाह में सम्मिलित हुए।इस दौरान प्रशासन की ओर से एफडी सहित दहेज की सामग्री भी प्रदान की गई।

जोड़ों को दिया आशीर्वाद | Kanya Vivah Yojana

सामूहिक विवाह के आयोजन में सांसद डीडी उइके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, नपा बैतूल के उपाध्यक्ष महेश राठौर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, बैतूल बाजार के पूर्व नपाध्यक्ष सुधाकर पवार, पार्षदगण नितेश पिंटू परिहार, रघुनाथ लोखंडे, राजेश पानकर, संतोष भलावी, रेणुका यादव, शीला महाले, किरण खातरकर, कायम कावरे, सोमती धुर्वे, रजनी वर्मा, अंजुरानी शर्मा, सांसद प्रतिनिधि बंडू कैलाश धोटे,

बैतूलबाजार नप उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़, बैतूलबाजार नगर परिषद के पार्षद बिजेश वर्मा, बीनू बारमासे, बैतूल नगरपालिका के ई महेश अग्रवाल, एई नीरज धुर्वे, विजय हुद्दार सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों ने दाम्पत्य जीवन में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

Leave a Comment