Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kamal Ka Desi Jugaad – पत्नी ने जुगाड़ से बना दी Projector स्क्रीन, बच गए इतने पैसे   

By
On:

Kamal Ka Desi Jugaadजब किसी चीज की जरुरत हो और हम उसे बिना पैसे खर्च किए या फिर कुछ कम पैसे खर्च करके आसानी से कुछ उपाए निकाल लें उसी को कहते हैं जुगाड़ अब इस चीज में माहिर होती हैं लेडीज। दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक पत्नी का शानदार जुगाड़ काफी जम कर वायरल हो रहा है।

हुआ ये की जब पति देव ने कमरे में एक रोलेबल मोटराइज्ड प्रोजेक्टर (Projector) स्क्रीन लगाने की इक्षा जताई,  जिसके लिए उन्हें 20-25 हजार रुपये के बीच कुछ खर्च करना होगा ऐसे में पत्नी जी ने शानदार जुगाड़ लगाते हुए पति देव के पैसे बचा लिए। और कुछ ऐसा कर दिया की आज वो चीज इंटरनेट पर सेंसेशन बन चुकी है। 

फिर क्या वह एक शानदार जुगाड़ लेकर आई जिससे उनके काफी पैसे बच गए. उसने एक सफेद चादर निकाली और उसे चारों तरफ से लपेट दिया और अपने पति से कहा कि वह इस पर कुछ भी देख लें.

Tweeter पर शेयर किया शानदार जुगाड़ | Kamal Ka Desi Jugaad 

रंजीत ने अपने जुगाड़ प्रोजेक्टर की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “जुगाड़: मैं अपनी पत्नी से कह रहा था कि हम कमरे में एक रोलेबल मोटराइज्ड प्रोजेक्टर स्क्रीन लगा सकते हैं… इसकी कीमत लगभग 20-25 हजार रुपये होगी. उसने 4 क्लिप के साथ इस शीट को बाहर निकाला और कहा कि इस पर देखो!”

इंटरनेट पर सबको भाया ये जुगाड़ | Kamal Ka Desi Jugaad 

यह पोस्ट 19 मार्च को शेयर की गई थी और देखते ही देखते यह वायरल हो गई. इंटरनेट को इस महिला के शानदार जुगाड़ से प्यार हो गया.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Kamal Ka Desi Jugaad – पत्नी ने जुगाड़ से बना दी Projector स्क्रीन, बच गए इतने पैसे   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News