Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कमल हासन ने कन्नड़ विवाद पर माफी से किया इनकार, कहा “नहीं मांगूंगा माफी, धमकियों से नहीं डरता”

By
On:

चेन्नई: अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ टिप्पणी पर शुक्रवार को फिर से माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह कानून और न्याय में विश्वास करते हैं और कर्नाटक के लिए उनका प्यार सच्चा है. साथ ही दावा किया कि कन्नड़ समर्थक समूहों द्वारा फिल्म का बहिष्कार करने की धमकी देना कोई नई बात नहीं है. उन्हें पहले भी धमकियां दी जा चुकी हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने हासन की टिप्पणी की निंदा की.

कुछ लोगों ने किया हासन के विरोध में प्रदर्शन
उन्होंने राजनीति और प्रचार पाने के लिए ऐसा विवादास्पद बयान देने का आरोप लगाया. कुछ लोगों ने हासन के विरोध में प्रदर्शन किया.

पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
उन्होंने अभिनेता की तस्वीर में आग लगा दी. इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने FIR दर्ज की है. कथित तौर पर करुणादा युवा सेना के सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News