Leopard Ka Video: काले तेंदुए ने किया जब हिरण का शिकार, फिर जो हुआ उससे देख दंग रह जायगे आप, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में आप तेंदुए का आतंक देख सकते हैं कि कैसे वो एक हिरण का शिकार करता है।
यह भी पढ़े – AC की छुट्टी करने आ गया दुनिया का पहला एक्स्ट्रा कूलिंग Fan, घर कोकर देगा बर्फ जैसा ठंडा,
हम में से कई लोग ऐसे होंगे जो बचपन से ही वाइल्डलाइफ वीडियो देखते आ रहे होंगे। आज भी ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। जिसे देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाता है। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। इस Leopard Ka Video में आप तेंदुए का आतंक देख सकते हैं कि कैसे वो एक हिरण का शिकार करता है।
काले तेंदुए ने शिकार किया फिर | Leopard Ka Video
इस Leopard Ka Video में आप देख सकते हैं कि एक काला तेंदुआ हिरण को मुंह में लिए हुए नजर आ रहा है। हिरण पूरी तरह मर चुका है। ब्लैक तेंदुआ हिरण को लिए इधर-उधर देख रहा होता है। वीडियो देखकर लगता है कि वह हिरण को अपना आहार बना लेगा, लेकिन यहां तो सारा खेल ही उल्टा हो जाता है। आप वीडियो में कुछ देर बाद देखेंगे कि एक तेंदुआ आता है, जिसे देखकर काला तेंदुआ भाग जाता है। । इसके बाद वह हिरण को अपने कब्जे में ले लेता है। 30 सेकंड का वीडियो काफी थ्रिलिंग है।
यह भी पढ़े – देश की शान Bajaj Chetak अब नए स्टाइलिश लुक में, फिरसे बनेगी अंकलो की पसंद, मात्र 4 हजार में बिक रही स्कूटर
एक अलग केमिस्ट्री दिखी | Leopard Ka Video
आपको बता दें कि ये Leopard Ka Video महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ताडोबा टाइगर रिजर्व का है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वैसे आए दिन तेंदुए के
आतंक के वीडियो सामने आते रहते हैं। इस Leopard Ka Video में तेंदुए और ब्लैक तेंदुआ के बीच एक अलग ही केमिस्ट्री नजर आ रही है। इसलिए ये वीडियो तेंदुए के दूसरे वीडियो से अलग है।

