HometrendingKala Ratna Achievers Award - भारतीय कला रत्न अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित...

Kala Ratna Achievers Award – भारतीय कला रत्न अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित हुई वैष्णवी

फ्री हैंड फेस स्केचिंग करने पर स्कूल और परिवार का किया नाम रोशन

बैतूल – Kala Ratna Achievers Award – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेशनल ऑनलाइन आर्ट एण्ड फोटोग्राफी एक्जीबिशन का आयोजन 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता का आयोजन अजंता एलोरा इंटरनेशनल आर्ट गैलरी औरंगाबाद (महाराष्ट्र) द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में सेट गुरुप्रसाद अग्रवाल हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम की मेधावी छात्रा कु. वैष्णवी पिता बसंत दीक्षित, माता श्रीमती राजकुमारी दीक्षित निवासी नर्मदापुरम ने भी अन्य बच्चों के साथ भाग लेते हुए पर्यावरण परिवेश पर बनाई गई फ्री हैंड फेस स्केचिंग भेजी थी। नेशनल ऑनलाइन आर्ट एण्ड फोटोग्राफी एक्जीबिशन 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 में वैष्णवी दीक्षित की फ्री हैंड फेस स्केचिंग का चयन करते हुए उन्हें भारतीय कलारत्न अचीवर्स अवार्ड और प्रमाणपत्र देकर से सम्मानित किया गया। वैष्णवी की इस उपलब्धि पर उन्हें परिजनों, ईष्टमित्रों, स्कूल स्टाफ, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित आरएस फाइन आर्ट इंडिया प्रमुख ग्रैंड मास्टर डॉ. अजय निगम ने भी बधाई प्रेषित की है। वैष्णवी ने बताया कि यह अवार्ड आरएस फाइन आर्ट इंडिया प्रमुख ्र्रग्रैंड मास्टर डॉ. अजय निगम के साथ, कुमकुम ओमप्रकाश गौर, रूकमणी प्रकाश नागा और उन्हें दिया गया है। वैष्णवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आरएस फाइन आर्ट इंडिया प्रमुख ग्रैंड मास्टर डॉ. अजय निगम को दिया है।

ग्लोबल फेम अवार्ड विनर हैं डॉ. अजय निगम(Kala Ratna Achievers Award)

वैष्णवी दीक्षित ने बताया कि उन्हें ग्लोबल फेम अवार्ड विनर ग्रैंडमास्टर डॉ. अजय निगम द्वारा ललितकला की विभिन्न विधाओं में जिन बारीकियों के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वह किसी भी शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में उपलब्ध नहीं है। प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राएँ स्थानीय स्तर की प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं।

यह कर चुके हैं प्रशिक्षण प्राप्त

डबल वल्र्ड रिकार्ड होल्डर गॉड गिफ्टेड आर्टिस्ट डॉ. अजय निगम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में छात्र-छात्राओं के अलावा गृहणियाँ, शिक्षक- शिक्षिकाएँ, व्याख्याता, पत्रकार, अधिवक्ता, व्यावसायी, इंजीनियर, शासकीय चिकित्सक, प्रोफेसर, प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी तथा रिटायर्ड कलेक्टर भी शामिल हैं।

नि:शुल्क देते हैं श्री निगम प्रशिक्षण(Kala Ratna Achievers Award)

मध्यप्रदेश सहित भारत के किसी भी राज्य की केवल शासकीय शिक्षण संस्थानों से हायर सैकेण्ड्री ,स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं दो माह का आधार पाठ्यक्रम लैंडस्केप एवं फ ्री हेण्ड फेस स्केचिंग, पूरी तरह से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। गूगल मैप के माध्यम से आरएस फाइन आर्ट इंडिया से सीधे सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular