मोबाइल निकाल कर सभी बनाने लगे वीडियो
Jugaad Gaadi – भारत एक प्रगतिशील देश है जिसने आज हर क्षेत्र में तरक्की कर ली है ऐसे में देश के नागरिक भी अपनी कला दिखाने में पीछे नहीं हटते हैं। यही कारण है की देश में आए दिन सोशल मीडिया पर हमें जुगाड़ से जुड़े एक से एक वीडियो देखने मिलते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो जुगाड़ से जुड़ा हुआ जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की सड़क पर दौड़ रही एक गाडी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। असल में इस गाड़ी की खासियत कुछ ऐसी है की ये पीछे से देखने पर तो एक सामान्य कार की तरह नजर आ रही है लेकिन आगे जा कर असलियत कुछ और ही निकलती है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Sherni Ka Video – शिकार करने आई शेरनी को मिली बुरी हार
ऑटो में सेट किया कमाल का जुगाड़ | Jugaad Gaadi
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक लाल रंग की Wagon R सड़क पर तेजी से आगे बढ़ रही है। लेकिन थोड़ी ही देर में दुनिया जान जाती है कि यह ‘मारुति’ वालों की गाड़ी नहीं बल्कि किसी भारतीय का देसी जुगाड़ है। क्योंकि भैया, जिसे पीछे से देखकर सब ‘वैगनआर’ समझ रहे थे वह तो ‘विक्रम ऑटो’ निकला… जिसमें गाड़ी की ही सीट फिट है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह क्लिप कब और कहां फिल्माया गया है।
वायरल हो रहा है वीडियो | Jugaad Gaadi
आधी कार आधे ऑटो का ये मिलन देख कर सभी हैरान हैं तो वहीं लोग इस वीडियो को देख कर काफी मजे भी ले रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @comedynation.teb नाम के यूज़र द्वारा शेयर की गई है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Magarmach ka Video – मगरमच्छ को ललचाते हुए शख्स ने किया हैरान