सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
Magarmach ka Video – मगरमच्छ को अगर पानी का शैतान या फिर दैत्य कहें तो कुछ गलत नहीं होगा क्यूंकि जब भी मगरमच्छ किसी का शिकार करता है तो वो अपने नुकीले और ताकतवर जबड़े का इस्तेमाल करता है और देखते ही देखते सामने वाले का काम झट से खत्म हो जाता है।
अब मगरमच्छ के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद कुछ लोग ऐसे हैं जो इनसे छेड़खानी करने में बाज नहीं आते हैं और फिर मुसीबत में पड़ जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स मांस के टुकड़े से मगरमच्छ को ललचा रहा है तभी मगरमच्छ आक्रामक हो जाता है।
- ये खबर भी पढ़ें :- Vivo Phones – कंपनी ने अचानक कम की दो 5G Smartphones की कीमत
मगरमच्छ को ललचाना पड़ गया भारी | Magarmach ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक बड़ा सा मगरमच्छ पानी में मौजूद है, जिसके सामने एक शख्स मांस का टुकड़ा मुंह में लटकाए, भूखे मगरमच्छ को ललचा रहा है. इस दौरान मगरमच्छ मांस का टुकड़ा झपटने की कोशिश करता नजर आता है. थोड़ी ही देर के बाद आप देखेंगे कि, शख्स मांस के टुकड़े को मगरमच्छ के मुंह में डाल देता है और उसे प्यार लुटाने लगता है।
He’s lost his mind 💀 pic.twitter.com/2A4gBpoQyf
— MadVids (@MadVidss) September 16, 2023
वायरल हो रहा है वीडियो | Magarmach ka Video
होश उड़ा देने वाले इस वीडियो को @MadVidss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘उसका दिमाग खराब हो गया है.’ 16 सितंबर को शेयर किए गए महज 33 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़ें :- Skin Care Tips – दमकती त्वचा के लिए इस्तेमाल करें कच्चा दूध