महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की शुरूवात, पंचायत एवं निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को जिताना है प्राथमिकता
बैतूल – हेमंत वागद्रे को जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने जिले के कांग्रेसियों में प्रसन्नता की लहर व्याप्त है। श्री वागद्रे ने मनोनयन के बाद आज कोठीबाजार गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी नई जिम्मेदारी की शुरूवात की।
श्री वागद्रे की यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है। श्री वागद्रे को संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को विजयश्री दिलाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी।
पूर्व विधायक श्री गर्ग से आशीर्वाद लेने पहुंचे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कल एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत वागद्रे को जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री वागद्रे ने कार्यभार संभालने के पहले आज जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व विधायक श्री राधाकृष्ण गर्ग के निवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।
गांधी चौक पर यह थे उपस्थित
गांधी चौक में इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल तातेड़, प्रदेश सचिव समीर खान, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण गोठी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धीरु शर्मा, जिला महामंत्री नवनीत मालवीय, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश भाटिया, सेवादल जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, सुनील जेधे, लल्ली वर्मा, सलाम भाई, राजेश गावण्डे, रितेश शुक्ला, मनोज लिल्लोरे, राजकुमार दीवान, रजनीश मंगू सोनी, सुरेन्द्र अवस्थी, बंडू कुंभारे, राजा सोनी, अतुल शर्मा, प्रतीक देशमुख, सरफराज खान, मनोज धोटे, पवन शर्मा, वसीम खान, नरेंद्र वाडिवा, राहुल छत्रपाल, महेश थोटेकर, प्रदीप चौरसिया, प्रदीप कोकाटे, सलमान खान, फरीद भाई, सरदार दुबे, शैलेन्द्र गुप्ता, नवीन वागद्रे, राकेश नानकर, सतीश पारख, जैद खान, प्रवीण तिवारी, शैलू पण्डागरे, रवि गावण्डे, समीर शाह, जावेद अली, सोनू राठौर, नौशाद भाई सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे।