Chunav Update : हेमंत वागद्रे बने जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष

By
On:
Follow Us

कांग्रेस वार्ड वासी को ही देगी पार्षद की टिकट

बैतूल– पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर हेमंत वागद्रे को नियुक्त किया है । रविवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने उन्हें नियुक्ति पत्र भेजा है ।

श्री वागद्रे की नियुक्ति पर कांग्रेस जनों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला

कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने पत्र जारी कर बताया है कि प्रदेश में होने जा रहे नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद चुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें ही बनाया जाए जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता है एवं उसी वार्ड का मतदाता है ।

किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं होगा । उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि इस निर्देश का आवश्यक रूप से पालन किया जाना अनिवार्य है ।

Leave a Comment