Jaguar or Magarmach Ka Video – जगुआर ने किया मगरमच्छ पर हमला, होश उड़ा देगा नज़ारा,
ये भी पढ़े – नशे में धुत्त शख्स ने अपनी मौत को दिया न्योता, बैल के सिंग मारते ही आ गई नानी याद | देखे वीडियो
Jaguar or Magarmach Ka Video – सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. इनमें जानवरों के घातक रूप के साथ-साथ उनका अनोखा अंदाज भी देखने को मिलता है. अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक जगुआर और मगरमच्छ से जुड़ा है. इसमें देखेंगे कि कैसे दोनों के बीच जंग हो रही है. जगुआर जहां जमीन के साथ-साथ पानी में भी शिकार करने की ताकत रखता है वहीं मगरच्छ भी कुछ इसी तरह की शक्ति से लैस होता है. इस वीडियो में दोनों के बीच भयंकर जंग देखने को मिल रही है. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े – Bhalu Aur Bagh Ki Ladai – बाघ पर भारी पड़ा भालू, थोड़ा थोड़ा मरकर किया बुरा हाल,
जगुआर ने किया मगरमच्छ पर हमला
इस वीडियो में आप देखेंगे कि शिकार की तलाश में जगुआर परेशान रहता है तभी उसे पानी में कुछ हलचल दिखती है. वो समझ जाता है कि यहीं से उसकी शिकार की तलाश खत्म होगी. बिना देर लगाए जगुआर पेड़ पर चढ़ जाता है और फिर देखते ही देखते पानी में छलांग लगा देता है. फिर क्या था जगुआर तुरंत अपनी जबड़े में मगरमच्छ की गर्दन पकड़ लेता है. अचानक हुए हमले से मगरमच्छ पूरी तरह दहल जाता है और उसे कुछ समझ ही नहीं आता कि उसके साथ आखिर ये हो क्या रहा है. वो जान बचाने की भरपूर कोशिश करता है लेकिन फेल हो जाता है.