यहाँ जाने इजरायल से जुड़े कुछ तथ्य
Israel Aur India – इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के कारण ये दोनों ही देश काफी सुर्ख़ियों में आ गए हैं। लेकिन अक्सर इजरायल को लेकर एक बात सामने आती है की इजरायल बहुत छोटा सा देश है फिर भी ये दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार है। ऐसा इसलिए है क्युकी वहां गरीबी नहीं है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है की यहाँ के लोगों की औसत सैलरी भारत से कई गुना ज्यादा है।
150 गुना कम है क्षेत्रफल | Israel Aur India
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है, भारत का क्षेत्रफल इससे 150 गुना ज्यादा है. हमारे देश का कुल क्षेत्रफल 3,287,263 वर्ग किमी है. यानि इज़राइल का आकार भारत का 0.67फीसदी है. भारत की जनसंख्या 140 करोड़ के आसपास है तो इजरायल की आबादी 12-14 करोड़ या उससे भी कम है।
भारत के एक राज्य के बराबर है इज़राइल
अब अगर इज़राइल के क्षेत्रफल में इतना बड़ा अंतर् है तो आपको ये भी बता देते हैं की आखिर भारत के किस राज्य के बराबर इज़राइल का क्षेत्रफल है। दरअसल वो राज्य मिजोरम है जिसका जिसका क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किमी है जबकि इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Girgit Ka Video – शख्स ने गिरगिट को CPR देकर किया जिंदा
वेतन भी काफी ज्यादा | Israel Aur India
इस देश को जो बात सबसे ज्यादा ख़ास बनाती है वो है इस देश की मजबूत अर्थव्यस्था जिसके कारण र नौकरी करने वाले शख्स की औसत सैलरी करीब 3317 अमेरिकी डॉलर है मतलब 2.76 लाख रुपए. हालांकि वहां के हर शख्स की औसत कमाई सालाना 40,000 अमेरिकी डॉलर के आसपास है. भारत में एक शख्स की औसत सैलरी करीब 32,000 रुपए है।
कुल 16 शहर
इजरायल में कुल 16 शहर हैं, जिसमें 10 बड़े शहर हैं और 06 ऐसे जिले हैं, जो प्रशासकीय तौर पर सबसे अहम हैं. यहां पर 77 नगरपालिकाएं और कई गांव भी हैं. भारत में 766 जिले हैं. नगरपालिका क्षेत्र बड़ी संख्या में हैं. गांव तो बहुत ज्यादा।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Petha Making Video – देखें किस तरह तैयार होता है आगरा का मशहूर पेठा