HometrendingPetha Making Video - देखें किस तरह तैयार होता है आगरा का मशहूर...

Petha Making Video – देखें किस तरह तैयार होता है आगरा का मशहूर पेठा

शुरू से आखिर तक की प्रक्रिया है इंटरेस्टिंग 

Petha Making Videoआगरा की सिर्फ दो चीजें बहु चर्चित हैं जो की एक हैं ताज महल और दूसरा वहां का पेठा। अब इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहाँ मनोरंजन की तमाम सामग्री शामिल है। ऐसे में कुछ कंटेंट ऐसा भी इंटरनेट पर है जो की काफी उपयोगी है जैसे की सोशल मीडिया पर इन दिनों आगरा के मशहूर पेठे के बनने की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है।

ऐसे तैयार होता है पेठा | Petha Making Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की मजदूरों द्वारा एक लौकी को काटने और उसके बीच के हिस्से को हटाने से होती है. फिर सब्जी को चपटा किया जाता है, तरल में डुबोया जाता है और छोटे टुकड़ों में काटा जाता है. इन टुकड़ों को कई सामग्रियों के साथ मिलाया गया है, जिसमें पानी भी शामिल है. आगे आप देखेंगे कि दो कर्मचारी मिश्रण में इस्तेमाल किए गए पानी से अपना चेहरा धोते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो में पेठा बनाने की प्रक्रिया के बाकी चरणों को दिखाया गया है, जिसमें टुकड़ों को चीनी और चाशनी के साथ मिलाना शामिल है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “आगरा का मशहूर पेठा बनाने का तरीका.”

वायरल हो रहा है वीडियो | Petha Making Video 

पेठा बनाने की इस पूरी प्रक्रिया को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @theyummyMania नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 9.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन दर्शकों द्वारा अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दी गई है। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular