Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2025: आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला

By
On:

LSG vs MI: IPL 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने मुंबई इंडियंस की टीम होगी। दोनों टीमों के लिए यह चौथा मुकाबला होगा। पिछले मुकाबले की बात करें को मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता को हराकर जीत की पटरी पर लौटी है तो लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पिछले 3 मैच में दोनों टीम केवल एक मुकाबला ही जीत पाई है।

लखनऊ के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का कारण रही है। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन डेविड मिलर के बल्ले से अब तक कोई खास पारी देखने को नहीं मिली है। पिछले मुकाबले में एडन मार्करम अच्छी लय में नजर आए थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। टीम गेंदबाजी में संघर्ष कर रही है। शार्दुल ठाकुर कुछ हद तक अपने सेलेक्शन को सही ठहरा पाए है, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल पा रहा है। जिस गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई जाने जाते हैं वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। दिग्वेश राठी ने जरूर प्रभावित किया है। मुंबई के बल्लेबाजों को इस गेंदबाज से सावधान रहने की जरुरत है जो हर मुकाबले में विकेट ले रहे हैं।

मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों पर नजर
मुंबई इंडियंस की बात करें तो शुरुआती दो मुकाबला हारने के बाद मुंबई ने घर पर कोलकाता के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने अब तक रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में रियान रिकल्टन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा हार्दिक पांड्या की फॉर्म जरूर चिंता का कारण है। हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। मुंबई इंडियंस को अगर जीत का सिलसिला बरकरार रखना है तो हार्दिक के साथ-साथ तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को भी रन बनाना होगा।

दोनों टीमों का स्क्वॉड-
लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आकाश दीप, आकाश सिंह, अवेश खान, आयुष बदोनी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, आर्यन जुयाल, अर्शिन कुलकर्णी, एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, शाहबाज़ अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), अश्वनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, दीपक चाहर, विल जैक्स, बेवॉन जैकब्स, रॉबिन मिंज, मुजीब उर रहमान, नमन धीर, विग्नेश पुथुर, सत्यनारायण राजू, रयान रिकेलटन, मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, रीस टॉपले, सूर्यकुमार यादव।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News