Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 17: सीरीज़ 9 सितंबर को लॉन्च – जानें कीमत और फीचर्स

By
On:

iPhone 17: Apple हर साल अपने नए iPhone लॉन्च से टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाता है। इस बार भी कंपनी 9 सितंबर 2025 को होने वाले Awe-Dropping Event में अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ पेश करने जा रही है। इस सीरीज़ में चार मॉडल लॉन्च होंगे – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। लॉन्च से पहले ही इनकी कीमत और फीचर्स को लेकर जबरदस्त चर्चा है।

iPhone 17 सीरीज़ की कीमत (US में)

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार iPhone पहले से महंगा होगा।

  • iPhone 17 की शुरुआती कीमत $799 (लगभग ₹70,000) हो सकती है।
  • iPhone 17 Air की कीमत $900 (लगभग ₹79,000) तक हो सकती है।
  • iPhone 17 Pro का दाम करीब $1,099 (लगभग ₹96,500) होगा।
  • सबसे प्रीमियम iPhone 17 Pro Max की कीमत $1,200 (लगभग ₹1,05,000) तक पहुंच सकती है।

भारत में भी iPhone 17 सीरीज़ महंगी साबित हो सकती है।

iPhone 17: बेस मॉडल

इसमें A19 चिप और iOS 26 मिलेगा। डिस्प्ले 6.1-इंच OLED होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट रहेगा। कैमरे में 48MP प्राइमरी और 24MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह मॉडल उन लोगों के लिए है जो iPhone चाहते हैं लेकिन Pro मॉडल जितना खर्च नहीं करना चाहते।

iPhone 17 Air: सबसे पतला iPhone

यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी। इसमें 6.6-इंच OLED डिस्प्ले और A19 चिप दी गई है। कैमरे में 48MP रियर और 24MP फ्रंट कैमरा है। यह खासतौर पर स्टाइल और स्लिम डिजाइन पसंद करने वालों के लिए है।

iPhone 17 Pro: प्रोफेशनल्स के लिए

यह फोन A19 Pro चिप (3nm तकनीक) और 12GB RAM के साथ आएगा। इसमें 6.3-इंच ProMotion OLED डिस्प्ले, Dynamic Island और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। कैमरे में ट्रिपल 48MP लेंस – मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो होंगे।

यह भी पढ़िए:GST: काउंसिल की बड़ी घोषणा: छोटी कारें और बाइक होंगी सस्ती, लग्जरी वाहनों पर बढ़ा टैक्स

iPhone 17 Pro Max: अल्टीमेट फ्लैगशिप

सबसे प्रीमियम मॉडल में 6.9-इंच ProMotion OLED डिस्प्ले, A19 Pro चिप और 12GB RAM दी गई है। कैमरे में ट्रिपल 48MP लेंस के साथ 10x ऑप्टिकल ज़ूम वाला पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। साथ ही बैटरी और कूलिंग सिस्टम भी अपग्रेड किया गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News