iPhone 13 – Flipkart के इस ऑफर से आपको मिलेगा बंपर Discount 

By
Last updated:
Follow Us

1500 रुपये से 10,000 तक चुका कर iPhone 13 को बनाएं अपना 

iPhone 13हाथों में Apple कंपनी का फ़ोन होना अपने आप में एक दबदबा होता है। सभी चाहते हैं की उनके पास iPhone का लेटेस्ट वर्जन हो मगर iPhone की ऊँची कीमतें देख कर हम अपने हाथ पीछे कर लेते हैं। जिस तरह मार्केट में अभी iPhone15 के लॉन्चिंग को लेकर चर्चाएं तेज हैं तो दूसरी ओर अभी सबसे लेटेस्ट iPhone 14 है ऐसे में iPhone13 भी अभी ज्यादा पुराना नहीं हुआ है। अगर आप भी iPhone 13 खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल फ्लिपकार्ट पर एक ऐसा ऑफर चल रहा है जो आपके भी होश उड़ा देगा।  

Flipkart पर Discount | iPhone 13 

ऐसे तो हम अगर iPhone 13 पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो APPLE iPhone 13 (Midnight, 128 GB) वेरिएंट को आप अगर बिना डिस्काउंट के खरीदते हैं तो इसे खरीदने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर 59,999 रुपये की रकम चुकानी पड़ेगी. ये कीमत 14 परसेंट डिस्काउंट के बाद है। वैसे तो ये कीमत भी काफी ज्यादा है लेकिन आगे हम एक ऐसा ऑफर आपको बताएंगे जिसमे आपको तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है।  

एक्सचेंज का उठाएं लाभ | iPhone 13 

आपको इस बात पर यकीन जरूर नहीं होगा क्यूंकि ये ऑफर ही ऐसा है दरअसल आईफोन 13 के इस वेरिएंट पर पुरे 58,499 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट किसी के भी होश उड़ा सकता है. आपको बता दें कि एक्सचेंज इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को 59,999 रुपये चुकाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए शर्त ये है कि ग्राहकों के पास कोई आईफोन प्रो मॉडल होना चाहिए जिसकी कंडीशन अच्छी हो. अगर ऐसा होता है तो आप पूरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले पाएंगे. इसके बाद आपको तकरीबन 1500 रुपये से लेकर 10,000 तक चुकाने पड़ेंगे. यह डिस्काउंट आईफोन 15 की लॉन्चिंग से पहले आया है. ऐसे में ग्राहकों को फायदा मिलेगा. अगर आप भी इस डील का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास बेहद ही कम समय है। 

Source – Internet 

Leave a Comment