International Conclave: सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का इंटरनेशनल कॉन्क्लेव इंदौर में 

By
On:
Follow Us

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे उपस्थित

International Conclave: इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 13 और 14 अक्टूबर 2024 को सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) का इंटरनेशनल कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। इस बार की थीम ‘एडिबल ऑइल्स एंड प्रोटीन – विजन 2030’ रखी गई है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि:

कॉन्क्लेव में प्रमुख विशिष्ट अतिथियों में शामिल होंगे:

  • प्रो. विजय पॉल, चेयरमेन, कमिशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट्स एंड प्राइजेस (CACP)
  • प्रो. ए.के. शुक्ला, वाइस चांसलर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  • जीव गुप्ता, सहायक डायरेक्टर जनरल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
  • के.एच. सिंह, डायरेक्टर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सोयाबीन रिसर्च
  • डॉ. आर.के. माथुर, डायरेक्टर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ऑइल सीड्स रिसर्च (ICAR)

इंटरेक्टिव सेशन्स और चर्चा:

कॉन्क्लेव में सोया उद्योग के प्रमुख अधिकारी, नीति निर्माता, मार्केट एनालिस्ट, और टेक्निकल एक्सपर्ट्स के साथ इंटरेक्टिव सेशन होंगे। SOPA के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर डी.एन. पाठक ने बताया कि खाद्य तेलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मानक और नियम तय किए गए हैं। इन सत्रों में उपभोक्ताओं को खाद्य तेलों की सही जानकारी देने के लिए पैक्ड खाद्य तेलों पर सटीक मात्रा का उल्लेख सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी। इस विषय पर एफएसआई और लीगल मेट्रोलॉजी के अधिकारी भी संबोधित करेंगे।

अंगदान को लेकर इंदौर की मेजबानी:

इसके अलावा, इंदौर में 21 से 25 अक्टूबर 2024 तक एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अंग दान को बढ़ावा देने के लिए एक ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। इस ट्रेनिंग में सरकारी और निजी अस्पतालों के ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर्स और आईसीयू यूनिट के प्रमुख हिस्सा लेंगे। ट्रेनिंग में परिवार की सहमति लेने के तरीकों, अंगों के संरक्षण, और ग्रीन कॉरिडोर जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी। इस प्रकार, इंदौर दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का केंद्र बनने जा रहा है, जिनका उद्देश्य उद्योग, स्वास्थ्य, और सामाजिक सेवाओं के क्षेत्रों में प्रगति और जागरूकता लाना है।

source internet