Interesting Paheli: शहर है पर घर नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी है? बूझो तो जाने!, आजकल लोग दिमाग को तेज करने के लिए बादाम-काजू खाते है लेकिन पुराने समय में बच्चो के दिमाग दादी-नानी द्वारा पूछे गए पहेलियों से तेज दौड़ने लगते थे। ऐसे आपके बच्चो के मानसिक विकास के लिए हम आपके लिए लेकर आये है कुछ मजेदार पहेलियाँ जिसका जवाब देने में आपको भी मजा आएगा। आइये जानते है इन मजेदार पहेलियों के बारे में…
ये भी पढ़े- Viral jugaad Video – शख्स ने भेड़ो को एक लाइन में चलाने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो,
- सवाल: गला है पर सर नहीं, बाहें है पर हाथ नहीं ?
- उत्तर :– शर्ट
- सवाल: शहर है पर घर नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी है?
- उत्तर :- नक्शा
- सवाल: दिन में सोये रात को रोये, जितना रोये उतना खोये।
- उत्तर : मोमबत्ती
- सवाल: मैं हूँ हरे रंग की रानी, देखकर आये मुँह में पानी। जो भी मुझको चबाएँ, उसका मुँह लाल हो जाए।
- उत्तर : पान
- सवाल: पैर नहीं पर चलती हूँ, कभी न राह बदलती हूँ। नाप-नाप कर चलती हूँ, तो भी न घर से टलती है।
- उत्तर : घड़ी
- सवाल: एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लम्बे दोनों काले।
- उत्तर: मूंछे
2 thoughts on “Interesting Paheli: शहर है पर घर नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी है? बूझो तो जाने!”
Comments are closed.