Interesting GK Questions – कॉम्पिटिशन की इस दुनिया में जहाँ आज कई तरह के कॉम्पिटेटिव एग्जाम होते हैं तो उनमे कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिससे की आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल जाता है। ऐसे ही कुछ इंट्रेस्टिंग जीके से जुड़े सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए हैं।
ये हैं कुछ सवाल और उनके जवाब | Interesting GK Questions
सवाल – भू भाग के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाब – राजस्थान
सवाल – कौन सा जीव अपने जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब – तितली
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम खा भी सकते हैं और पहन भी सकते हैं?
जवाब – इसका जवाब है लौंग, क्योंकि दो तरह के लौंग होते हैं, एक खाने वाला और एक पहनने वाला
सवाल – किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
जवाब – सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है।
सवाल – इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब – मुंबई
सवाल – इस देश में नील जींस होने पर पाबंदी लगा दी गई है
जवाब – नॉर्थ कोरिया
सवाल – भारत में सबसे ज्यादा शराब किस राज्य के लोग पीते हैं
जवाब – छत्तीसगढ़
सवाल – भारत का राष्ट्रगान पहली बार कहाँ गाया गया था
जवाब – कोलकाता
सवाल – भारत की सबसे पवित्र नदी कौन सी है
जवाब – गंगा नदी
सवाल – किस पक्षी का अंडा सबसे महंगा होता है
जवाब – शुतुरमुर्ग
सवाल – शेर का औसत जीवन काल कितने वर्ष का होता है
जवाब – 30 वर्ष