Interesting GK Question – कॉम्पिटिशन की इस दुनिया में जहाँ आज कई तरह के कॉम्पिटेटिव एग्जाम होते हैं तो उनमे कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिससे की आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल जाता है। ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग जीके से जुड़े सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए हैं।
ये रहे कुछ सवाल और उनके जवाब : – | Interesting GK Question
सवाल– किस फल का जूस केवल एक घंटे में खराब हो जाता है?
जवाब– गन्ना का जूस
सवाल– दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी कौन सी है?
जवाब– ब्लैकवुड
सवाल– अखरोट खाना किस बीमारी के लिए फायदेमंद साबित होता है?
जवाब– अखरोट खाना हार्ट अटैक में फायदेमंद साबित होता है?
सवाल– कौन सी सब्जी महीने तक खराब नहीं होती है?
जवाब– कद्दू की सब्जी
सवाल– संतरे में कौन सा बिटामिन सबसे ज्यादा होता है?
जवाब– बिटामिन सी
सवाल– दुनिया के किस देश में मछलियों की बारिश होती है?
जवाब– मेक्सिको में
सवाल– कौन सा फल खाने से किडनी स्वस्थ रहती है?
जवाब– केला खाने से
सवाल– कौन सा जीव दूध से पानी को अलग कर सकता है?
जवाब– हंस