Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बीते दिन आए तेज आंधी तूफान से किसानों को हुए नुकसान को लेकर किया निरीक्षण

By
On:

खबरवाणी

बीते दिन आए तेज आंधी तूफान से किसानों को हुए नुकसान को लेकर किया निरीक्षण

बुरहानपुर
बीते दिनों आई तेज आंधी-तूफान से ग्राम बिरोदा, पतोंडा, भोलना सहित आसपास के क्षेत्रों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में चना, गेहूं, मक्का, केला एवं तरबूज की फसलें जमीनदोज हो गईं, जिससे किसानों को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम बिरोदा के खेतों में फसलों के मुआयना हेतु अपर कलेक्टर श्री वीर सिंह चौहान, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया, नायब तहसीलदार श्रीमती नीतू मंडलोई एवं पटवारी श्री प्रकाश धारवे सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चना, गेहूं, मक्का एवं केला की फसलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री चौहान ने बताया कि शीघ्र ही सर्वे टीम गठित कर प्रभावित किसानों के नुकसान का आकलन किया जाएगा, ताकि नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जा सके।
मुआयना के समय भारतीय किसान संघ के जिला सभा मंत्री श्री बसंत पाटिल, अरुण महाजन, अर्जुन महाजन, पुरुषोत्तम महाजन, रुपेश लीहनकर, महेंद्र चौधरी, धर्मराज महाजन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News