Indian Railways – बनारस एक्सप्रेस का खराब हुआ इंजन, माल गाड़ी का इंजन लगाकर रवाना की ट्रेन

तकनीकी खराबी आने से 2 घंटे लेट हुई ट्रेनें

Indian Railwaysबैतूल रामेश्वरम से बनारस जा रही ट्रेन क्रं. 225350 बनारस एक्सप्रेस के इंजन में आई तकनीकि खराबी की वजह से ट्रेन जहां दो घंटे लेट हुई। वहीं अन्य ट्रेनें भी विलंब से चली। बनारस एक्सप्रेस का इंजन को अलग कर मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्री परेशान होते दिखाई दिए।

मुलताई आऊटर पर खड़ी रही ट्रेन | Indian Railways

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के मुलताई के पास रामेश्वरम से बनारस जा रही 225350 एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आने से ट्रेन दो घंटे देरी से चल रही है। इसकी वजह से कुछ अन्य ट्रेनें भी लेट हुई है। यह ट्रेन आज मुलताई आउटर पर दो घंटे से ज्यादा खड़ी रही। जिसके चलते अप ट्रैक से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है।

अचानक इंजन में आई तकनीकी खराबी | Indian Railways

मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे के मुताबिक शुक्रवार सुबह 9 के लगभग रामेश्वरम से बनारस जा रही एक्सप्रेस ट्रेन मुलताई स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर पहुंची थी कि एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते पायलट को ट्रेन को रोकना पड़ा।

मालगाड़ी का इंजन लगाकर किया रवाना | Indian Railways

अप ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन के आउटर पर खड़ा रहने से सिकंदराबाद से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को मुलताई स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर रोकना पड़ा। इस दौरान दोनों एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री परेशान होते रहे। समाचार लिखे जाने तक रामेश्वरम से बनारस जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी का इंजिन लगाकर रवाना कर दिया गया है। इस एक्सप्रेस ट्रेन के लेट होने से इसके पीछे चल रही 12590 सिकंदराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस भी लेट हुई है।

Leave a Comment