Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शुभमन गिल के बिना मैदान पर उतरेगी भारत टीम, केएल राहुल करेंगे नेतृत्व?

By
On:

Shubman Gill: भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के दौरे का आगाज करेगी जिसमें उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए तैयारी के लिए इंडिया-ए टीम के साथ प्रमुख स्क्वाड का हिस्सा कई खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे. जिसमें 30 मई को इंग्लैंड लायंस टीम के खिलाफ पहला मुकाबला भी खेला गया. वहीं 6 जून से इंग्लैंड-ए टीम के खिलाफ दूसरा मैच खेला जाना है और इसमें टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी खेलना था, लेकिन अब उनका हिस्सा लेना तय नहीं दिख रहा है.

गिल 6 जून को मुख्य स्क्वाड के साथ पहुंचेंगे इंग्लैंड
शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले दूसरे अनऑफीशियल टेस्ट मैच के लिए घोषित की गई इंडिया-ए स्क्वाड में शामिल किया गया था. वहीं रिपोर्ट के अनुसार गिल और सुदर्शन दोनों ही इस मैच से बाहर रहेंगे. अब गिल और सुदर्शन मुख्य टीम के साथ 6 जून को इंग्लैंड पहुंचेंगे. वहीं केएल राहुल इस मुकाबले में खेल सकते हैं जो 3 जून को इंग्लैंड पहुंच जाएंगे. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मुकाबले में भारत की तरफ से बल्लेबाजी में करुण नायर के अलावा ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का कमाल देखने को मिला था, जिसमें नायर जो लंबे समय के बाद भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बने हैं उनके बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला.

आकाश दीप चयन के लिए उपलब्ध
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप जो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बैक इंजरी होने के बाद अप्रैल महीने में पूरी तरह से फिट होने के बाद IPL 2025 सीजन में वापसी करने में कामयाब हुए थे, वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं खेले थे. आकाश दीप स्क्वाड के साथ तो थे लेकिन उन्होंने अपना अधिकतर समय ट्रेनिंग में बिताया जिसके बाद अब वह दूसरे मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

भारतीय टीम 20 जून को लीड्स में खेलेगी पहला मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर खेलेगी. शुभमन गिल टेस्ट में बतौर टीम इंडिया कप्तान किस तरह का प्रदर्शन करेंगे इसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारतीय टीम काफी सालों के बाद किसी टेस्ट सीरीज में खेलने मैदान पर उतरने वाली है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News