Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका की सबसे खराब T20 पारी, हार्दिक और बुमराह की तूफानी परफॉर्मेंस से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत

By
On:

IND vs SA 1st T20I: कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर सीरीज में जोरदार आगाज़ किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई। यह टी20 इंटरनेशनल में उनका सबसे कम स्कोर है। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंदों में 59 रन ठोक दिए।

साउथ अफ्रीका की सबसे शर्मनाक पारी

176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत ही खराब हो गई। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में क्विंटन डि कॉक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। एडन मार्करम को अक्षर पटेल ने खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। डेवॉल्ड ब्रेविस ने 22 रन जरूर बनाए, लेकिन बुमराह की गेंद पर सूर्या को कैच थमा बैठे। इसके बाद मानो अफ्रीकी बल्लेबाज़ आउट होने की होड़ में लग गए और पूरी टीम 74 पर ही समेट दी गई।

भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा

इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल ने मात्र 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की कमर पूरी तरह तोड़ दी।

हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी

टॉस हारने के बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 4 रन पर आउट हुए, फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 12 रन बनाकर चलते बने। अभिषेक शर्मा 17 और तिलक वर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 78 पर 4 विकेट था। ऐसे मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या मैदान पर आए और आते ही दूसरे ही गेंद पर लंबा छक्का जड़कर मैच का मोमेंटम पलट दिया। हार्दिक ने 59 रन की नाबाद पारी में 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। अंत में जितेश शर्मा ने भी 5 गेंदों में 10 रन जोड़कर स्कोर 175 तक पहुंचाया।

Read Also:विधायक उईके बोलीं ,सतपुड़ा में छिपा है पर्यटन का खजाना, जरूरत है सही दिशा की

साउथ अफ्रीका के लिए खतरे की घंटी

इस शर्मनाक हार से साफ हो गया कि साउथ अफ्रीका की टीम भारत की गेंदबाज़ी के सामने बिल्कुल असहाय दिखी। बल्लेबाज़ी में कोई भी टिककर रन नहीं बना पाया। वहीं टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन तालमेल दिखाया। इस जीत ने भारत को सीरीज में मजबूत बढ़त दिला दी है और आने वाले मैचों में टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News