Income Tax In 1992 – 1992 के Tax Slab की फोटो हुई Viral, चुकाना पड़ता था इतना Tax  

Income Tax In 1992आज देश में बाद बजट की ही चर्चा चारों ओर चल रही है जहाँ कई सारी योजनाओं में सरकार ने निवेश किया है तो वहीं आम आदमी को राहत देते हुए टैक्स स्लैब में भी राहत दी गई है।ऐसे में अब इंटरनेट पर एक फोटो जम कर वायरल हो रही है जिसमे 1992 का टैक्स स्लैब दिख रहा है। 

1992 का टैक्स स्लैब | Income Tax In 1992 

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है जिसमे पुराने समय के बिल खाने पिने के, रेलवे का टिकट, सोने चांदी के भाव ऐसी चीज़ों के बिलों की तस्वीर वायरल हो रही हैं। तो जहाँ आज सब ओर बजट की चर्चा है तो सोशल मीडिया पर 1992 के टैक्स स्लैब की फोटो वायरल हो गई है।  

Also Read – Old Vehicles Registration – इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, सरकार का बड़ा फैसला  

सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो | Income Tax In 1992 

1992 के इनकम टैक्स स्लैब यह तस्वीर ट्विटर पर @IndiaHistorypic नाम के पेज से 30 जनवरी शेयर की गई थी. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- 1992 के बजट में न्यू इनकम टैक्स स्लैब. 28000 हजार रुपये पर कोई टैक्स नहीं |

Also Read – Saanp Ka Video – सांप ने लगाई ऐसी छलांग जिसे देख कर सब हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल  

28001 हजार से 50000 रुपये पर 20 प्रतिशत टैक्स. 50001 से 100000 रुपये पर 30 प्रतिशत टैक्स और 1 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर 40 फीसदी इनकम टैक्स. तस्वीर सौजन्य से इंडियन एक्सप्रेस. इस ट्वीट को अबतक सैंकड़ों लाइक्स और कई रीट्वीट्स मिल चुके हैं. कुछ यूजर्स इस प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-2023 का बता दे भाई. दूसरे ने लिखा- आज की तुलना में टैक्स रेट काफी कम है…

Source – Internet 

Leave a Comment