Inauguration: मध्यप्रदेश में तीन नए मेडिकल और पांच नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण

By
On:
Follow Us

Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेजों (मंदसौर, नीमच और सिवनी) और पांच नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन मेडिकल कॉलेजों में प्रत्येक में 100 MBBS सीटें होंगी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देशभर में 2 लाख से अधिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं, जहां गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर की भी जांच हो रही है। उन्होंने ई-संजीवनी योजना के माध्यम से 30 करोड़ लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श दिलाने पर भी जोर दिया।

सीएम डॉ. मोहन यादव की प्रमुख घोषणाएं:

  1. आयुर्वेद डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाई – अब आयुर्वेदिक डॉक्टर भी एलोपैथी डॉक्टरों की तरह 65 साल तक सेवा में रह सकेंगे।
  2. आयुर्वेदिक डॉक्टरों की नई नियुक्ति – 512 नए आयुर्वेदिक डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है, और 11 नए आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिसमें से पांच इसी सत्र में और छह अगले सत्र में शुरू होंगे।
  3. हार्टीकल्चर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव – नीमच और मंदसौर में औषधीय खेती के लिए हार्टीकल्चर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, जिससे किसानों को उचित दाम मिल सके।
  4. सड़क निर्माण – मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा के बीच फोरलेन रोड बनाने की घोषणा की गई है।