Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मिर्जापुर में अस्पताल में भर्ती प्रेमी से प्रेमिका ने की शादी, सड़क दुर्घटना के बाद का अनोखा प्रेम प्रसंग

By
On:

2006 में शाहिद कपूर की फिल्म विवाह आई थी. इस फिल्म में एक सीन था, जिसमें हीरो शाहिद कपूर अस्पताल में घायल लड़की से शादी कर लेते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दोहराई गई है. हालांकि यहां लड़की नहीं, लड़का घायल है. लड़की ने अस्पताल में भर्ती अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. लड़के का सड़क दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया था. वह 8 महीने से अस्पताल में इलाज कर रहा था.

लड़का-लड़की एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे. लड़की अपने घरवालों को बिना बताए अस्पताल पहुंची और बेड पर घायल पड़े अपने प्रेमी से कहा कि आपका एक्सीडेंट हो गया है. शादी अब नहीं करूंगी, तब कब करूंगी. इसके बाद प्रेमी ने अस्पताल के बेड पर लड़की को अपने पास बैठाकर मांग में सिंदूर भरकर गले लगा लिया.

7 साल से एक-दूसरे को जानते थे
मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र गोगांव के रहने वाला प्रेमी शिवराज सिंह और लालगंज थाना क्षेत्र के पुचनीपुरा की रहने वाली प्रेमिका पुष्पांजलि सिंह 7 साल से एक दूसरे को जानते थे. ढाई साल पहले पुष्पांजलि अपने बहन के घर गई थी. वहीं पर शिवराज भी आया हुआ था. दोनों की बातें होने लगी. बात इतनी बढ़ गई की दोनों शादी करने और साथ रहने तैयार हो गए. इस बीच प्रेमी शिवराज सिंह का सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया. 8 महीने से जिला मंडलीय अस्पताल के प्राइवेट रूम में रहकर इलाज करा रहा था.

2 अप्रैल को पुष्पांजलि अपने घरवालों को बिना बताए अस्पताल पहुंची और शादी कर ली. जानकारी होने पर घरवालों ने पुष्पांजलि को शादी नहीं करने और घर चलने को कहा. इसके बाद भी पुष्पांजलि शिवराज सिंह के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. इसके बाद परिजन अपने घर चले गए.

क्या बोली प्रेमिका?
मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर के प्राइवेट रूम में भर्ती प्रेमी से उसकी प्रेमिका ने पहुंच कर शादी कर ली. लड़की पुष्पांजलि सिंह ने बताया कि हम एक दूसरे को 7 साल से जानते हैं. मैं अपने बहन के घर ढाई साल पहले गई थी. वही पर इनसे मुलाकात हुई थी और हम दोनों बात करने लगे. बीच में इनका एक्सीडेंट हो गया. यह अस्पताल में भर्ती हैं. यहीं पर शिवराज ने हमारे मांग में सिंदूर डाल कर शादी कर ली है. हमने अपना बयान भी मिर्जापुर कोर्ट में दे दिया है. अब हम शिवराज सिंह के साथ रहेंगे. मैं बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ रही हूं मेरे सास ससुर पढ़ाएंगे तो मैं अच्छे से पढ़ूंगी और फैमिली को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाली हूं.

अस्पताल में की शादी
प्रेमी शिवराज सिंह ने बताया कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. हम दोनों ने साथ में जीने मरने कसम खाई है. यहां 8 महीने से भर्ती हूं. लड़की आकर बोली आपका एक्सीडेंट हो गया है. मैं आपके बिना नहीं रह सकती. अब अस्पताल में ही शादी कर ली है. अस्पताल में शादी करने बाद कोर्ट में बयान दे दिया है. अब पुष्पांजलि सिंह मेरी धर्मपत्नी है. मैं किसी भी हाल में नहीं छोड़ सकता.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News