Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कार से ही रही थी अवैध शराब की तस्करी, 17 पेटी शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

By
Last updated:

खबरवाणी

कार से ही रही थी अवैध शराब की तस्करी, 17 पेटी शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

मुलताई। थाना पुलिस मुलताई द्वारा कार से अवैध शराब परिवहन करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर 17 पेटी शराब शराब जप्त कर केस दर्ज किया है।गौरतलब है पवित्र नगरी मुलताई में प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके बाद भी अन्य जिलों से अवैध शराब मुलताई लाकर बेचीं जा रही है।टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि बोरदेही तरफ से एक सफेद रंग की कार मे अवैध शराब परिवहन कर मुलताई तरफ आ रहे है सूचना मिलने पर पुलिस बोरदेही रोड पहुंची तो एक सफेद रंग की कार आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने ग्राम टेमझिरा लिंक रोड तरफ कार मोड दिया जिसका पीछा कर कार रुकवाकर कार चालक से अपना नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मनीष शाह पिता विमल शाह उम्र 42 साल निवासी बंगाली कालोनी मुलताई का होना बताया एवं कन्डक्टर सीट मे बैठे व्यक्ति ने रोहित पिता इन्द्राज धोगले उम्र 24 साल निवासी भगतसिंह वार्ड मुलताई का होना बताया,कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 4605 की तलाशी लेने पर शराब की पेटियां रखी मिलने से नीचे सडक किनारे उतरवाकर गिनती की गई गिनती करने पर रायल चैलेंज शराब की 33 बाटल प्रत्येक 750 एमएल, रायल चैलेंज शराब के 48 पाव प्रत्येक 180 एमएल, रायल स्टेज शराब के 48 पाव प्रत्येक 180 एमएल के सीलबंद , सिग्नेचर प्रिमियम शराब के 96 पाव प्रत्येक 180 एमएल के सीलबंद , रायल स्टेज शराब की 11 बाटल सीलबंद प्रत्येक 750 एमएल, आईकोनिक व्हाइट शराब के 134 पाव सीलबंद प्रत्येक 180 एमएल के देशी मदिरा प्लेन के 250 पाव प्रत्येक 180 एमएल के सीलबंद कुल 136.68 लीटर शराब कीमती करीबन 1लाख 56 हजार रुपए की होना पाई गई । मनीष शाह एवं रोहित धोगले से उक्त शराब अपने कब्जे मे रखकर परिवहन करने का लाइसेंस पूछा तो नही होना बताया । आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।आरोपी रोहित धोगले के पास एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी काले रंग का कीमती 4000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 4605 कीमत करीबन 5 लाख रूपये,कुल मशरूका 6लाख 60 हजार रूपए विधिवत जप्त किया गया । आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, सहायक अप निरीक्षक श्रीराम मांडवी, एम.एल.गुप्ता, प्रधान आरक्षक गजराज अजनेरिया,आरक्षक नरेन्द्र कुशवाह, प्रिंस अहिरवार की मुख्य भूमिका रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News