2024 में इन दमदार फीचर्स के न्यू Hyundai Creta Facelift लेगी दस्तक, जानिए क्या होगी कीमत,

By
On:
Follow Us

2024 में इन दमदार फीचर्स के न्यू Hyundai Creta Facelift लेगी दस्तक, जानिए क्या होगी कीमत,

Hyundai Creta Facelift – भारतीय बाजार में 16 जनवरी 2023 को अपनी वैश्विक शुरुआत करने से पहले, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को एक बार फिर से भारत में देखा गया है। इस बार, मिड साइज एसयूवी के केबिन के बारे में कई जानकारी आई है। इस कार में आपको एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है।

ये भी पढ़े – Under 10 Lakhs Upcoming Cars – 10 लाख के अंदर जल्द धूम मचने आ रही ये 3 धाकड़ SUVs,

Hyundai Creta Facelift के एक्सटीरियर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपडेटेड क्रेटा में एक ऐसा डिजाइन होगा जो इसे एक्टर, पैलिसेड जैसे नए हुंडई मॉडल के अनुरूप लाएगा। इसके साथ ही इसमें 18 इंच के पहिये भी मिल सकते हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के बारे में और अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Hyundai Creta Facelift का इंजन

इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और 115hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और स्वचालित गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें पहले से उपलब्ध 140hp, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल होगा जो नई 160hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ होगा। इसके साथ ही मोटर के लिए गियरबॉक्स का ऑप्शन नई हुंडई वेरना में देखा गया है। जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो और 6-स्पीड मैनुअल के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़े – लॉन्च से पहले मार्किट में छाया Vivo X100 Pro Plus स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स,

Hyundai Creta Facelift की कीमत

भारतीय बाजार में ये कार 2024 की शुरूआत में आएगी। इस कार की कीमत मौजूदा मॉडल की कीमत 10.87 लाख-19.2 लाख रुपये से थोड़ी अधिक हो सकती है। इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टोर से होगा।