Honda के इस Electric Scooter के लांच होते ही सारी कम्पनीओ के छूटे पसीने, मोबाइल की कीमत पर मिलेंगी 130km की तगड़ी रेंज

By
Last updated:
Follow Us

Honda U-GO Electric Scooter: Honda की दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, मोबाइल की कीमत में फर्राटेदार स्पीड के साथ मिलेंगी 130km की तगड़ी रेंज इस बढ़ते ईवी इंडस्ट्री में हर रोज नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम जुड़ रहे है। हर कंपनी इस इंडस्ट्री में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। यह ईवी इंडस्ट्री सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री में से एक है। ऐसे में देश की जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी भी अब इस इंडस्ट्री में आने की कोशिश कर रही है। बहुत जल्द होंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-GO को ईवी मार्केट में लॉन्च कर वाला है।

यह भी पढ़े - मात्र ₹9000 रुपए में आज ही घर लाये कार जैसे फीचर्स वाली Honda Activa का नया मॉडल, जानिए कीमत और रेंज,
Honda की इस Electric Scooter लांच होते ही  सारी कंपनी के छूटे पसीने, मोबाइल की कीमत पर मिलेंगी 130km की तगड़ी रेंज

Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda की दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, मोबाइल की कीमत में फर्राटेदार स्पीड के साथ मिलेंगी 130km की तगड़ी रेंज यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा के द्वारा भारतीय ईवी सेक्टर में बहुत जल्द होने वाला है। हालाकि इसे इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश किया जा चुका है। कम्पनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-GO को इससे पहले चाइना में लॉन्च कर चुकी है जिसे अब भारत में पेश किया जाएगा।

Honda U-GO चीन में हुई लॉन्च

कम्पनी इसे दो बैटरी वैरिएंट के साथ चीन के बाज़ार में लॉन्च कर चुकी है और अब इसे ईवी बाजार में लॉन्च करने के तैयारी चल रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहले वैरिएंट में कंपनी 1.2kW continuous hub मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 1.8kW का पावर आउटपुट देती है। इस वैरिएंट में इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है। वही दूसरे वैरिएंट में 800W continuous hub मोटर दी है जो 1.2kW की पावर आउटपुट देती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 43 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Honda U-GO रेंज कितना होगी

कम्पनी इसमें रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। कम्पनी दोनो वैरिएंट में 48V और 30Ah की Removable लीथियम ऑयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जिनकी रेंज 65 किलोमीटर और 130 किलोमीटर है।

यह भी पढ़े - जल्द ही लोगो के दिल में राज करेगी ये दमदार फीचर के साथ Okinawa Electric Bike, सारी कम्पनीओ के अभी से छूटे पसीने

Honda U-GO कीमत क्या होगी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने 1,150 डॉलर यानी करीब 85 हजार रुपये के साथ चीन के मार्केट में पेश कर चुकी है। अब देखना होगा कि इसे भारतीय ईवी सेक्टर में कितने में पेश किया जाएगा।

Leave a Comment