TVS Apache को टक्कर दे रही Honda SP 160, 1.17 लाख में दमदार परफॉर्मेंस के साथ पैसा वसूल माइलेज

By
On:
Follow Us

Honda SP 160: TVS Apache को टक्कर दे रही Honda SP 160, 1.17 लाख में दमदार परफॉर्मेंस के साथ पैसा वसूल माइलेज, भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में Honda SP 125 की सक्सेस के बाद Honda ने नई SP 160 को मार्केट में लांच कर दिया है। इसे मार्केट में Apache, Pulsar को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- बाप रे बाप! 2 लाख रूपये सस्ती हो गई Maruti Jimny रगड़ा लुक और रफ & टफ फीचर्स के साथ ऑफ-रोडिंग का सच्चा साथी

Honda SP 160- Look & Design

Honda SP 160 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको अग्रेसिव लुक देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें H-शेप्ड LED टेल लैंप, सिंगल-पीस सीट, मस्कुलर टैंक डिजाइन, एयरोडायनामिक प्रोफाइल, सिंगल ग्रैब रेल, क्रोम के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर दिया गया है जो इसे आकर्षक लूक प्रदान कर रहा है।

Honda SP 160- Engine & Mileage

Honda SP 160 के इंजन और माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 162.7cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 13.5hp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक 50kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

Honda SP 160- Features

इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें फुली डिजिटल इन्सट्रुमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, क्लॉक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल गेज, माइलेज, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- माइलेज का चैंपियन है Hero की ये स्टाइलिश बाइक, कम कीमत में स्मार्ट फीचर्स का तड़का, देखे कीमत

TVS Apache को टक्कर दे रही Honda SP 160, 1.17 लाख में दमदार परफॉर्मेंस के साथ पैसा वसूल माइलेज

Honda SP 160- Price

इस बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 1.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन दिए गए है जो क्रमशः मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर ऑप्शन दिए गए है।

Honda SP 160- Braking System

इस बाइक में आपको अच्छी क्वालिटी वाली ब्रैकिंग सिस्टम दी है इसमें आपको 276 mm फ्रंट डिस्क और सिंगल-चैनल ABS के साथ 220 mm रियर डिस्क दिए गए हैं। इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दी गई है। इसमें आपको कम्फर्ट राइड के लिए फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स शॉकर और रियर में एक मोनो शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।

1 thought on “TVS Apache को टक्कर दे रही Honda SP 160, 1.17 लाख में दमदार परफॉर्मेंस के साथ पैसा वसूल माइलेज”

Comments are closed.