Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पुंछ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पाकिस्तान की गोलीबारी से क्षतिग्रस्त गुरुद्वारे में टेका मत्था

By
On:

पुंछ: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित उसके आतंकी संगठनों पर कार्रवाई की थी. आतंकियों पर हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने इसके बाद जम्मू-कश्मीर में एलओसी और सीमा पर भारतीय नागरिकों ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए थे जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी. पाकिस्तान के इस हमले में पुंछ में स्थित सिंह सभा गुरुद्वारे को भी निशाना बनाया था. पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारे पर किए गए इस कायराना हमले में 4 सिखों की मौत हो गई थी. अब शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा किया है और सिंह सभा गुरुद्वारे जाकर वहां मत्था भी टेका है.

अमित शाह ने गुरुद्वारे और मंदिर का दौरा किया
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पुंछ में सिंह सभा गुरुद्वारा का दौरा किया और वहां मत्था टेका. ये गुरुद्वारा पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी से प्रभावित हुआ था. इसके बाद अमित शाह ने पुंछ में गीता भवन मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की तथा पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलीबारी के कारण मंदिर को हुए नुकसान का निरीक्षण भी किया.

पुंछ के लोगों से क्या बोले अमित शाह?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुंछ में उन्होंने गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर हमला किया. हमारे धार्मिक स्थानों पर हमला किया. इस कारण हमारे नागरिक हताहत हुए. अमित शाह ने कहा कि हम भारत के नागरिकों, सेना या भारत की सीमा पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं करेंगे. अमित शाह ने पुंछ के लोगों से कहा कि आपके परिवार की जो क्षति हुई है, इसमें आपके साथ पूरा देश चट्टान की तरह खड़ा है.

कैसे हुआ था गुरुद्वारे पर हमला?
दरअसल, 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला करवाया. इसमें 26 लोगों की मौत हुई हो गई. इसके जवाब में भारत की सेनाओं ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान व पीओके के भीतक आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसमें 100 के करीब आतंकी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने सीमा के पास भारत के आम नागरिकों और ठिकानों पर गोलियां और तोप से हमला किया. इसी हमले के दौरान पाकिस्तान ने पुंछ में सिंह सभा गुरुद्वारा को भी निशाना बनाया. हालांकि, इसके बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान के कई एयरबेस, लड़ाकू विमान एयर डिफेंस आदि को तबाह कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और सीजफायर की मांग करने लगा. इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ.

जिनका नुकसान हुआ उन्हें कैसे मदद मिलेगी?
गृह मंत्री अमित शाह ने पुंछ के लोगों को संबोधित करते हुए कहा- "हम सभी को मालूम है कि मुआवजे, सरकारी नौकरी आदि से आपकी जिंदगी की क्षति की परिपूर्ति नहीं हो सकती है. पुंछ में कई लोगों के घरों की क्षति हुई है, कई व्यापारिक स्थानों की क्षति हुई है. एलजी साहब ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने सहायता की है. हालांकि, व्यापारिक स्थानों के लिए भारत सरकार जल्द ही पैकेज लेकर आएगी."

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News