जानिए यह दुनिया में कहां उतरेगा और भविष्य में कैसा रहेगा मौसम
mausam alert:इन दिनों देश के तमाम इलाकों में लू का कहर जारी है. इस बीच, मौसम मंत्रालय ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम मंत्रालय के मुताबिक, इस समय पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई प्रांतों में कई इलाकों में आंधी और धूल भरी बौछारें पड़ सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन प्रांतों में बारिश और आंधी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में अगले तीन दिनों के दौरान आंधी और तेज बारिश हो सकती है। जहां अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में गरज-चमक के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में 21 से 24 अप्रैल को बारिश हो सकती है.
राजस्थान के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
भारतीय पर्यावरण मंत्रालय के जयपुर केंद्र के अनुसार 24 घंटे के भीतर बिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, सीकर, राजसमंद, उदयपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक, पूर्वी राज पश्चिम राजस्थान बीकानेर, जोधपुर, नागौर, पाली, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर क्षेत्रों के छिटपुट इलाकों में आंधी और बारिश हो सकती है।
हरियाणा में इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार हरियाणा राज्य के चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी एवं चरखी दादरी जिलों में कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ गरज-चमक एवं बारिश होने की संभावना है।
पंजाब में इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरन-तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में कहीं-कहीं पर तेज हवाओं से साथ गरज-चमक एवं बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में इन जिलों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग भोपाल केंद्र की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले 24 घंटो केे दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सिहोर, नीमच, मंदसौर धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, झाबुआ, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, छिन्दवाड़ा, नरसिंगपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, बेतूल, हरदा, नर्मदापुरम एवं निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार सरगुजा, बलरामपुर, बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज-चमक एवं बारिश एवं होने की संभावना बनी हुई है।
झारखंड के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के रांची केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खुटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदग्गा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, रांची, साहिबगंज, सराइकेला खरसावां, सिमडेगा एवं पश्चिमी सिंहभूम में अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज चमक एवं बौछारें पड़ सकती हैं।
बिहार के इन जिलों में बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अप्रैल के दौरान राज्य के पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मज्जफरपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपूरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, बाँका एवं कटिहार जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली के साथ तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
- मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान केरल और माहे में गरज, बिजली और आंधी के साथ वर्षा की संभावना है। साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
- मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बारिश चेतावनी दी है।
- आईएमडी के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज के बारिश हो सकती है।
- अगले दो दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा और दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश, बिजली गरजने, तेज हवाएं चलने की संभावना है।
- स्काईमेट वेदर के अनुसार 22 और 23 अप्रैल, 2022 को असम-मेघालय में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, दिल्ली में भी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है।