Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बीमारी से लड़ते हुए हिना खान का हौसला कायम, पोस्ट में छलका दर्द

By
On:

पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के लिए पिछले कुछ महीने बेहद मुश्किल और दर्द भरे रहे हैं। उन्होंने कैंसर के कारण काफी कुछ झेला है। कैंसर ना सिर्फ शारीरिक रूप से इंसान को दर्द पहुंचाता है, बल्कि अंदर से भी शख्स को तोड़ देता है। कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के मन में अपनी जान को लेकर और अपने घरवालों को लेकर 100 तरह के सवाल उठते हैं। ऐसे वक्त में खुद को संभाल पाना जरा भी आसान नहीं होता। हिना खान के लिए भी इलाज के दौरान हिम्मत दिखाना इतना आसान नहीं रहा होगा, जितना सोशल मीडिया पर नजर आता है।

पॉजिटिविटी छोड़ हिना ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट
मुश्किल वक्त में वो हमेशा डट कर खड़ी रहीं। सबसे बड़ी बात इस दौरान भी हिना खान को सिर्फ पॉजिटिव तरीके से आगे बढ़ते हुए ही देखा गया। उनकी राह में कई मुश्किलें आईं, लेकिन हिना खान हमेशा सकारात्मक अंदाज से उससे निपटती रहीं। ऐसे में अब क्या हो गया है कि अचानक हिना ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया, जो थोड़ा नेगेटिव लग रहा है? हिना का क्रिप्टिक पोस्ट देखकर फैंस भी हैरान हो सकते हैं।

कठिन समय को लेकर क्या बोलीं हिना खान?
सिर्फ अच्छी बातें करने वाली हिना अब उस शख्स की बात कर रही हैं, जिसने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हैं। चलिए जानते हैं आखिर हिना ने अपने क्रिटिक पोस्ट में क्या कहा है? आपको बता दें, हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए कहा, ‘मैं कभी नहीं भूलूंगी कि किसने मुझे कठिन समय दिया, जब मैं पहले से ही कठिन समय से गुजर रही थी।’ अब यहां हिना खान ने किसी का नाम नहीं लिया है। ऐसे में उनकी जिंदगी में परेशानियां बढ़ाने वाला कौन है? इसका खुलासा नहीं हुआ है।

किसके लिए है हिना का क्रिप्टिक नोट?
हालांकि, हिना खान का पोस्ट देखकर समझ आ रहा है कि इस दौरान किसी ने उनका बेहद दिल दुखाया है। एक्ट्रेस ने काफी कुछ सहा है और कभी उसका जिक्र तक नहीं किया। वैसे हो तो ये भी सकता है कि इस पोस्ट से हिना का इशारा रोजलीन खान की तरफ हो। रोजलीन ने हिना के खिलाफ कई टिप्पणियां की हैं और उनपर कई आरोप लगाए हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News