Highway Par Palti Car : हाईवे पर पलटी कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त, पानी जमा होने से घटी दुर्घटना 

By
On:
Follow Us

मुलताई – Highway Par Palti Car – नर्मदापुरम से नागपुर की ओर कार से जा रहे चार लोग नेशनल हाईवे पर पानी भरा होने से कार के पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि कार की गति तेज थी एवं हाईवे पर पानी भरा था। ऐसे में कार अनियंत्रित हो गई और कार पलट गई। जिससे कार में सवार 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई-नागपुर हाईवे पर ग्राम भिलाई के पास नर्मदापुरम से नागपुर की ओर जा रही एक कार पलट गई। बताया जा रहा है कि कार में सुरेंद्र सिंग पुत्र गणेश सिंह (55 वर्ष) निवासी डोलहरिया नर्मदापुरम, रुक्मणि बाई पति सुरेंद्र सिंह (45 वर्ष),आशीष पुत्र केदार सिंह (27 वर्ष) एवं अरविंद पुत्र सुरेंद्र सिंह ( 27 वर्ष) सवार थे। दुर्घटना के बाद सभी को कार से बाहर निकालकर मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बैतूल रेफर किया गया है। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Comment