{Highway Par Land Hua Plane} – इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे साफ देखा जा सकता है की एक प्लेन हाईवे पर लैंड हो रहा है जब की हाईवे पर वाहनों का आवागमन चालू है। प्लेन को लैंड होता देख वाहन अचानक रुकने लगे आप भी देखें वीडियो
फॉक्स न्यूज’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना अमेरिका (America) की है. वीडियो में दिख रहा प्लेन सिंगल इंजन वाला है. पायलट का नाम विंसेट फ्रेजर बताया जा रहा है. ये घटना प्लेन के विंग कैमरे (Wing Cameras) में कैद हो गई थी. जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है चौंक जा रहा है.
हैरान करने वाला वीडियो
पायलट इस सिंगल इंजन वाले विमान (Plane) को उड़ा रहा था. पायलट के साथ उस वक्त उसके ससुर भी प्लेन में मौजूद थे, जब प्लेन के इंजन ने अचानक से काम करना बंद कर दिया. जब पायलट ने इस बात की जानकारी संबंधित ऑथोरिटी को दी तो उन्होंने पायलट को सड़क पर ही लैंडिंग करने की सलाह दी. इसके बाद क्या हुआ, ये जानने से पहले आप इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…
अचानक रुकने लगे वाहन
पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करने का फैसला किया और विमान को हाईवे की तरफ मोड़ लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान हाईवे के करीब आ रहा है और वहां मौजूद गाड़ियों (Vehicles) में बैठे लोग इस सबसे बिल्कुल अंजान हैं. जैसे-जैसे विमान सड़क के पास आता जाता है, लोगों के मन में डर बढ़ता जाता है. लेकिन अच्छी बात तो ये है कि इस लैंडिंग में किसी भी तरह का नुकसान (Loss) नहीं हुआ.
वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
अधिकारियों का कहना है कि ये काम बेहद मुश्किल था लेकिन पायलट (Pilot) ने अपनी सूझ-बूझ से इस परिस्थिति को वाकई में बहुत अच्छे से संभाला. अधिकारियों के मुताबिक पायलट के पास ज्यादा अनुभव (Experience) भी नहीं था फिर भी उन्होंने इतनी कमाल की लैंडिंग को अंजाम दिया. ये वीडियो (Trending Video) इंटरनेट पर छाया हुआ है
Source : Internet