महंगे पेट्रोल की वजह से भारत जैसे देश मे शुरू से Milaze वाली बाइक्स का क्रेज रहा है.. हमने अपने पिता-चाचा को 100cc की बाइक चलाते हुए भी देखा होगा अगर 100cc सेगमेंट की बात की जाए तो Hero की HF Deluxe मोटर बाइक काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हुई है..हर मध्यवर्गीय परिवार इस बाइक का दीवाना जरूर रहा है.
दैनिक जीवन में हमें रोजाना ही कई किलोमीटर तक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते है ऐसे में डेली लाइफ के लिए ऐसे 100 cc सेगमेंट में Hero HF Deluxe काफी बेहतर साबित होती है. अब इस मोटरबाइक में कई प्रकार के कलर भी उपलब्ध है.

कीमत और इसके फीचर्स: Hero की नई HF Deluxe को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है….इसके किक वेरिएंट की कीमत कुल 60,760 रुपये है जबकि सेल्फ वेरिएंट की कुल कीमत 66,408 रुपये है। ये सभी कीमत X-Shoroom हैं। कंपनी का यह भी दावा है कि यह मोटरबाइक डेली यूज़, बेहतर Milaze और आराम के लिए ही डिजाइन की गई है।
इस नई मोटरबाइक में न सिर्फ नए ग्राफिक्स लगे हुए हैं, बल्कि इसमें आल ब्लैक अपीयरेंस भी देखने को मिलता है। इसमें 9.6L का बड़ा Fuel टैंक दिया गया है। इस मोटरबाइक में USB चार्जर की भी सुविधा मिलती है. मोटरबाइक के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नही किया गया है।
Hero की यह गाड़ी मिल रही सब से कम कीमत ऐसा ऑफर जीवन में कभी नई आने वाला जल्द उठा ले फायदा
इसमें वहीं 97.2सीसी, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर OHC BS-VI (OBD-II compliant) Fuel इंजेक्शन वाला इंजन लगा है जोकि 5.9 kW की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कंपनी का यह दावा है कि इसमें बेहतर Milaze मिलती है। यह i3S टेक्नोलॉजी से भी लैस है। इसमें अब ट्यूबलेस टायर भी दिए हुए है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.