Hero Karizma 210 – अपने समय में युवाओं के दिलों पर राज करने वाली चुंनिंदा गाड़ियां ही थी जिनमे से ही एक है Hero Karizma 210 जो उस समय भी लड़कों का दिल धड़का दिया करती थी लेकिन एक समय आय जब कंपनी ने इस गाडी को बंद कर दिया और फिर जिससे इसे पसंद करने वालों के चेहरों पर मायूसी सी छा गई। लेकिन एक बहुत बड़ी खुसी की बात ये है की अब इस साल हीरो करिज्मा अब नए अवतार में आ रही है।
जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने दरअसल इस साल नई हीरो करिज्मा को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है, जो कि अपने पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक-फीचर्स और नए इंजन से लैस होगी। तो चलिए आखिर कब आने वाली है आपकी पसंदीदा बाइक।

पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन | Hero Karizma 210
नई हीरो करिज्मा (New Hero Karizma) को ब्रैंड न्यू इंजन और नए प्लैटफॉर्म के साथ पेश किया जाएगा। पुरानी करिज्मा में 223cc का एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता था, जो कि 20bhp की पावर जेनरेट करता था। वहीं, नई हीरो करिज्मा में ज्यादा पावरफुल 210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा और यह 25bhp पावर के साथ ही 30Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।
लुक्स में देगी दूसरी कंपनी को टक्कर | Hero Karizma 210
नई हीरो करिज्मा के लुक और फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देखने में यह पुरानी करिज्मा से काफी मिलती-जुलती होगी। दरअसल, अपने फेयरी लुक की वजह से हीरो की यह मोटरसाइकल युवाओं में काफी लोकप्रिय थी। अब नई करिज्मा के जरिये कंपनी प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में बजाज और सुजुकी के साथ ही टीवीएस और यामाहा जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगी।
आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम और ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकल सेगमेंट में अच्छा नहीं कर पा रही है। वहीं, कम्यूटर सेगमेंट में यह देश-दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही है। आने वाले समय में कंपनी अपनी प्रीमियम बाइक में लुक और फीचर्स के साथ ही पावर पर काफी काम करने जा रही है, जिसके कि वह युवाओं को बेहतर विकल्प दे सके और बाकी टू-व्हीलर कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके।