Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hathi Ka Video : गजराज के सामने पड़ गया सोता हुआ कुत्ता, फिर हाथी ने जो किया वो हैरान करने वाला है 

By
On:

वायरल हो रहे वीडियो ने जीता लोगों का दिल 

Hathi Ka Video – जंगल और जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिन्हे देख कर के कई बार हंसी भी आती है और कई बार हैरानी भी होती है। क्यूंकि इन वीडियो में कई दफा जंगली जानवर कुछ ऐसा कर देते हैं जिसके बारे में हमने सोचा नहीं होता है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने सभी को हैरत में डाल दिया है। ये वीडियो हाथी से जुड़ा हुआ है, जिसमे हाथी ने कुछ ऐसा किया जो उसे सूट नहीं करता है। 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर  inspired_by_animals के नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो एक हाथी (Elephant) और एक कुत्ते से जुड़ा हुआ है। इसे अबतक 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

क्या है वीडियो में | Hathi Ka Video 

मीडिया रिपोर्ट्स के वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है की 9 साल की हथिनी लन्ना, महिला का पालतू लगता है. एक तरह की पिकनिक के दौरान, लन्ना टहल रही थी लेकिन रास्ते में बैठे कुत्ते पर ध्यान नहीं दे पाई. वह गलती से कुत्ते से टकरा गई, जिससे वह नींद से जाग गया. और ज़ाहिर तौर पर वह चौंक गई, लन्ना पीछे हट गई और अपने केयरटेकर के पास आ गई। 

हाथी का नरम स्वभाव | Hathi Ka Video

वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “हाथी बहुत प्यारे होते हैं. लन्ना नाम की हमारी 9 वर्षीय हथिनी उस समय चौंक गई जब उसने रास्ते में पड़े हमारे कुत्ते पर ध्यान नहीं दिया. वह बहुत नरम स्वभाव की है और उसे कुत्तों से थोड़ा डर लगता है इसलिए वह तुरंत मेरे पास गले लगने के लिए आ गई.” दूसरी ओर, वीडियो का सटीक वर्णन था: “मैंने सबसे मधुर क्षण को कैद कर लिया जब यह हाथी एक सोते हुए कुत्ते द्वारा चौंका दिया गया था. यह बहुत सुंदर है.”

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Hathi Ka Video : गजराज के सामने पड़ गया सोता हुआ कुत्ता, फिर हाथी ने जो किया वो हैरान करने वाला है ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News