Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Haryana Polls:हरियाणा में राहुल गांधी की जलेबी की चर्चा तेज 

By
On:

सोशल मीडिया पर जलेबी को लेकर मीम्स और चुटकुलों की बाढ़

Haryana Polls: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जलेबी की चर्चा सोशल मीडिया पर जोर पकड़ गई, खासकर राहुल गांधी के गोहाना में जलेबी खाने और उसकी तारीफ करने के बाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी खाई थी, जिसकी उन्होंने खूब तारीफ की। इसके बाद सोशल मीडिया पर जलेबी को लेकर मीम्स और चुटकुलों की बाढ़ आ गई, जिसमें लोगों ने कांग्रेस पर तंज कसा।

राहुल गांधी और गोहाना की जलेबी:

राहुल गांधी ने सोनीपत के गोहाना में एक जनसभा के दौरान स्थानीय कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जलेबी खाई थी। उन्होंने जलेबी की तारीफ करते हुए इसे बेहद स्वादिष्ट बताया और अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए भी जलेबी लेकर गए। इस घटना के बाद से जलेबी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी, खासकर चुनाव के नतीजों के बाद, जब कांग्रेस को उम्मीद के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

जलेबी बनाने वाले दुकानदार का बयान:

जलेबी बनाने वाले दुकानदार ने कहा कि उनकी जलेबी देसी घी में बनाई जाती है और एक हफ्ते से ज्यादा ताजा रहती है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने अगर इसकी तारीफ की है, तो इसमें दम जरूर होगा। हमारी जलेबी की मांग न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी है।” दुकानदार ने यह भी बताया कि यह जलेबी फैक्ट्री की नहीं, बल्कि हाथ से बनी जलेबी है, जिसे उनकी दुकान पर स्थानीय स्टाफ द्वारा तैयार किया जाता है।

सोशल मीडिया पर तंज और मीम्स:

चुनावी नतीजों के बाद राहुल गांधी के जलेबी खाने और फैक्ट्री खोलने के बयान पर सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थकों ने कई मीम्स बनाए। लोग यह कहते नजर आए कि हरियाणा की जनता विकास की “जलेबी” चाहती थी, जो किसी फैक्ट्री में नहीं, बल्कि हलवाई की दुकान में बनती है। इस तंज से यह इशारा किया गया कि जलेबी खाने की चर्चा के बजाय लोगों को असली विकास की जरूरत है।

चुनाव परिणाम:

हरियाणा में इस बार का चुनाव काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे थी और ऐसा लग रहा था कि वह दस साल बाद सत्ता में वापसी करेगी। लेकिन जल्द ही बीजेपी ने बढ़त बना ली और अंततः 90 सीटों वाली विधानसभा में 48 सीटें जीतकर सरकार बनाने की स्थिति में आ गई। कांग्रेस 36 सीटों पर सिमट गई, और हाथ में आते-आते हरियाणा की सत्ता उसके हाथ से निकल गई। राहुल गांधी के जलेबी से जुड़े बयान और चुनाव के नतीजों ने मिलकर सोशल मीडिया पर एक मजेदार और चुटीले माहौल का निर्माण किया, जिसमें जनता ने भी जमकर मजे लिए।

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News