HometrendingHair Care Natural Tips - दही के रूटीन इस्तेमाल से मिलेगा शैम्पू...

Hair Care Natural Tips – दही के रूटीन इस्तेमाल से मिलेगा शैम्पू और कंडीशनर जैसा फायदा, ऐसे करें अप्लाई  

Hair Care Natural Tipsआज के समय में हर किसी के रोजमर्रा में  ऐसे कई काम होते हैं जिससे वे खुद का ख्याल रखना भूल  जाते हैं। और उसका ये नतीजा  होता है की हमारे शरीर में इसके दुष्प्रभाव दिखने लगते है। सबसे ज्यादा अगर इसका असर पड़ता है तो वो हैं सर के बाल, सही केयर न मिलने से बाल डैमेज हो जाते हैं जिसके लिए हम कई तरह के नुश्खे तलाशते हैं। लेकिन यकीन मानिये अगर आपने दही वाले ये नुश्खे इस्तेमाल कर लिए तो आपको बालों से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.  

दही के साथ अंडा(Hair Care Natural Tips

अंडा और दही को मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं. इसके लिए एक अंडे के भीतरी भाग को उतने ही दही के साथ मिक्स करें. अच्छी तरह से मिलाकर बालों में लगाएं. 20 मिनट तक लगा रहने दें. फिर पानी से धो लें. प्रोटीन से भरपूर इस हेयर मास्क को लगाने से बाल शाइनी हो जाएंगी और डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाएगी.

दही के साथ एलोवेरा जेल(Hair Care Natural Tips

दही को एलोवेरा के साथ मिलाकर हेयरमास्क बनाएं. ये दोनों ही बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. दही में आधी मात्रा में एलोवेरा मिलाएं और 30 मिनट तक के लिए बालों में लगाएं. इस मास्क से पहली बार में ही बालों में फर्क नजर आने लगेगा. 

दही के साथ शहद 

दही में 2-3 चम्मच शहद मिलाएं और दही और शहद को अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस पेस्ट को 20-25 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. फिर पानी से धो लें. इससे डैंड्रफ के अलावा दोमुंहे बालों की परेशानी भी दूर हो जाएगी. 

दही के साथ नारियल तेल(Hair Care Natural Tips

एक कप दही में 2-3 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से मिला लें. इस पेस्ट को बालों की जड़ से सिरे तक लगाएं. 20 मिनट के बाद धो लें. बाल खूबसूरत लगने लगेंगे. 

दही के साथ नींबू 

दही को नींबू के साथ मिलाकर लगाने से रूसी की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है. एक कप दही में एक नींबू का रस निचोड़ लें और जड़ों में लगाएं. डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाएगी. 

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular