Guna Crime News – स्कूल जा रही छात्रा के साथ चलती कार में किया दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज़,

By
On:
Follow Us

Guna Crime News : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में चार दिन पहले स्कूल जा रही 16 साल की एक छात्रा का मुरादपुर ग्राम पंचायत के सचिव ने अपने साथी के साथ अपहरण किया, िफर चलती बोलेरो में दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़े – LML Star Scooter – जबरदस्त लुक और आकर्षक फीचर्स के साथ धूम मचाने आई यह नई स्टार स्कूटर,

इसके बाद गुना से बाहर जाने की धमकी देकर छात्रा को छोड़ गए। इससे डरी नाबालिग ट्रेन से इंदौर पहुंच गई, लेकिन पुलिस ने पड़ताल करते हुए लड़की को इंदौर से बरामद कर बुधवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पंचायत सचिव अपनी बोलेरो सहित फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है।

गुना से बाहर जाने की धमकी देकर छात्रा को छोड़ा

पुलिस के अनुसार छात्रा के पिता ने 22 जुलाई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसकी 16 वर्षीय बेटी स्कूल से देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी है।

छात्रा मोबाइल नहीं रखती थी

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि अपहृत छात्रा मोबाइल नहीं रखती है, जो एक परिचित के मोबाइल पर इंटरनेट मीडिया पर आइडी बनाकर उपयोग करती थी। इसे पुलिस ने महत्वपूर्ण तथ्य मानकर उक्त मोबाइल से छात्रा का सुराग लगाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े – Online RC Transfer – जानिए ऑनलाइन RC कैसे करे ट्रांसफर, नहीं काटने पड़ेंगे RTO के चक्कर,

इंदौर से किया बरामद

इसी क्रम में छात्रा के इंदौर में होने की जानकारी लगी और उसे 25 जुलाई को इंदौर से बरामद कर लिया। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने पंचायत सचिव हरिश्याम पुत्र गेंदालाल धाकड़ निवासी मुरादपुर, उसके साथी नरेश पुत्र नारायण सिंह धाकड़ निवासी ग्राम धाननखेड़ी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर बुधवार को आरोपित नरेश धाकड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पंचायत सचिव हरिश्याम धाकड़ फरार है।

Leave a Comment