इस तरह तैयार करें Gulab के लिए Natural Khad, फूलों से भर जाएगा गार्डन  

By
On:
Follow Us

Gulab Natural Khadआज देश विदेश में पर्यावरण को बचाने की कई मुहीम चल रहीं हैं और लोग इसके लिए बड़े स्तर पर कार्य भी कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पर्यावरण प्रेमी होते हैं और अपने घरपर ही छोटा सा गार्डन तैयार कर लेते हैं जिसमे तरह तरह के फूल वो उगाते हैं कई तरह के शो वाले पौधे भी लगाते हैं।

मगर सभी का पसंदीदा जो पौधा होता है वो होता है गुलाब का और उसे लोग बड़े मन से अपने घर में लगाते हैं।अब ऐसे में जो सबसे बड़ी समस्या गुलाब के पौधों के साथ आती है वो ये हैं की उसमे एक समय के बाद फूल आना बंद हो जाते हैं |

अब उसके लिए आपको हम आज कुछ ऐसी नेचुरल खाद बताने जा रहे हैं जिससे की आपका पौधा खिल उठेगा और आपका गार्डन फूलों से भर जाएगा। 

इस तरह तैयार करें नेचुरल खाद | Gulab | Natural Khad 

आपको मार्केट में पौधों के लिए कई तरह की खाद मिल जाएगी, लेकिन उनकों बनाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में पौधों के लिए किटनाशक वाली खाद ठीक नहीं है। पौधों के लिए सबसे अच्छी है गाय की खाद। गाय की खाद पौधों के लिए बहुत अच्छी होती है।

खाद बनाने में करें Eno का इस्तेमाल 

पानी में इनो मिलाकर बनने वाली खाद भी पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इस खाद से पौधों के सुखे पत्ते ठीक हो जाते हैं। साथ ही पौधों पर लगे किड़े भी गायब हो जाते हैं। आपको बस पानी में इनो मिलाकर लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालकर पौधे पर छिड़कना है।

केले के छिलके भी आते हैं काम | Gulab | Natural Khad 
  • केले के छिलको से बनी खाद भी गुलाब के पौधों के लिए बहुत अच्छी होती है। आपको खाद बनाने के लिए सबसे पहले सभी छिलकों को एक तरफ इकट्ठा करना है।  
  • अब इन छिलकों को पतले-पतले टुकड़ों में काट लें और एक तरफ रख दें। अब एक बड़े भगोने में पानी उबलने के लिए रखें और इन टुकड़ों डालकर पका लें।
  • अब इसका पानी निकाल लें और छिलके को तीन-चार दिन तक ऐसे ही रखा रहने दें। आपकी खाद तैयार है।

जैविक खाद भी कर सकते है इस्तेमाल 

Source – Internet 

Leave a Comment